scriptसद्भावना खेलकूद में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आज | Athletics competitions in goodwill sports today | Patrika News

सद्भावना खेलकूद में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आज

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 25, 2020 08:41:19 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . सीनियर व जूनियर रेलवे संस्थान की ओर से आयोजित सद्भावना खेलकूद समारोह के तहत रविवार को चर्च ग्राउण्ड पर झंडारोहण के बाद एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी।

सद्भावना खेलकूद में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आज

सद्भावना खेलकूद में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आज

गंगापुरसिटी . सीनियर व जूनियर रेलवे संस्थान की ओर से आयोजित सद्भावना खेलकूद समारोह के तहत रविवार को चर्च ग्राउण्ड पर झंडारोहण के बाद एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी।


प्रवक्ता आदिल खान ने बताया कि एथलेटिक्स में प्राइमरी, मिडिल, सैकण्डरी स्कूल के बालक-बालिका व रेल कर्मचारियों के लिए 1०० मीटर दौड़ तथा सेवानिवृत रेल कर्मचारियों के लिए 1०० मीटर दौड़ व धीमी गति साइकिल दौड़ होगी। महिलाओं के लिए 1०० मीटर दौड़, महिला-बालिकाओं के लिए म्यूजिकल चेयर दौड, एक मिनट गेम, मेहन्दी व चित्रकला प्रतियागिता होंगी।
संस्थानों के सचिव श्रीप्रकाश शर्मा व सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुबह 1० बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन रेलवे चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. सत्यवीर सिंह डूडी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. धीरज गोयल व डॉ. रंजन उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता सहायक मंडल अभियंता आर. के. तिवारी करेंगे।

यातायात व लोको ए ने जीते मैच


समारोह के तहत शनिवार को रेल कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच यातायात व कॉमर्शियल विभाग की टीम के बीच खेला गया। यातायात विभाग की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट पर 87 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉमर्शियल विभाग की टीम 6 विकेट पर 8० रन ही बना सकी और यातायात की टीम 7 रन से विजयी हुई।
इसी प्रकार दूसरा मैच लोको (ए) व लोको (बी) के बीच खेला गया। लोको (बी) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8० रन बनाए। जवाब में लोको (ए) ने 8.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत हासिल की। इस दौरान कोषाध्यक्ष जहीर अहमद, प्रेमचंद उपाध्याय, कर्मवीर सिंह, मोहम्मद इमरान, रामअवतार बिधूडी, मोहम्मद शाहिद एवं भंवर सिंह आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो