scriptअतिक्रमी जाएंगे जेल, सभी को मिलेगा आवास | Atrocities will go to jail, everyone will get accommodation | Patrika News

अतिक्रमी जाएंगे जेल, सभी को मिलेगा आवास

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 18, 2019 09:20:46 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . जिला कलक्टर डॉ. सत्यपाल सिंह ने शुक्रवार को बामनवास पंचायत समिति की मोरपा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान कर शेष समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।

अतिक्रमी जाएंगे जेल, सभी को मिलेगा आवास

अतिक्रमी जाएंगे जेल, सभी को मिलेगा आवास

गंगापुरसिटी . जिला कलक्टर डॉ. सत्यपाल सिंह ने शुक्रवार को बामनवास पंचायत समिति की मोरपा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान कर शेष समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सम्बन्ध में फीडबैक लिया। इसमें बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-18 में स्वीकृत 22 में से 19 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जिला कलक्टर ने बाकी 3 आवास एक माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय भुगतान के 9 बकाया मामलों में 10 दिन में भुगतान करने के भी निर्देश दिए।

अतिक्रमणकारियों को जेल भेजो : मोरपा तथा काजी कुण्डली में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के कई मामले सामने आए। इस पर कलक्टर ने धारा 91 के अन्तर्गत कार्रवाई कर अतिक्रमणकारी को जेल भिजवाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक हैण्डपम्प और नलकूपों पर कब्जा करने तथा दूसरों को पानी नहीं भरने की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। काजी कुण्डली के ग्रामीणों ने राशन डीलर द्वारा गेहूं का आवंटन नहीं करने की शिकायत की। इस पर जिला कलक्टर ने डीएसओ को जांच करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मोरपा में एएनएम की नियुक्ति करने, पशु चिकित्सालय में एलएस के खाली पद पर सप्ताह के कुछ दिन एलएस को बैठाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। कुछ माह पूर्व मकान की दीवार गिरने से पप्पू गुर्जर की मृत्यु होने पर जिला कलक्टर ने उसकी विधवा को विधवा पेंशन देने, बच्चों को पालनहार का लाभ देने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान निर्माण के लिए सहायता देने तथा खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोडऩे के निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांग संगीता के पिता को उसे दसवीं कक्षा में पढ़ाने की सलाह दी। चौपाल में एडीएम गंगापुर नवरत्न कोली आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो