scriptसरपंच का परिणाम घोषित होते ही मतगणना स्थल पर हमला, मतपेटियां व EVM लेकर भागे, चुनावकर्मी घायल | Attack On polling station After Election Results, Ballots EVM Stolen | Patrika News

सरपंच का परिणाम घोषित होते ही मतगणना स्थल पर हमला, मतपेटियां व EVM लेकर भागे, चुनावकर्मी घायल

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 22, 2020 09:10:21 pm

Submitted by:

abdul bari

मलारना डूंगर पंचायत समिति के बड़ागांव कहार ग्राम पंचायत में सरपंच का परिणाम घोषित ( Sarpanch Election Result ) होने के बाद करीब 40-50 लोगों ने मतगणना स्थल पर हमला कर दिया। ( Sawai Madhopur Crime News )

Attack On polling station After Election Results, Ballots EVM Stolen

Attack On polling station After Election Results, Ballots EVM Stolen

भाड़ौती/सवाई माधोपुर.
मलारना डूंगर पंचायत समिति के बड़ागांव कहार ग्राम पंचायत में सरपंच का परिणाम घोषित ( Sarpanch Election Result ) होने के बाद करीब 40-50 लोगों ने मतगणना स्थल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पत्थर से दरवाजे को तोड़ दिया। इसके बाद करीब 20 जने अंदर घुस गए और वहां लगी बल्लियों से चुनावकर्मियों पर हमला कर मारपीट कर दी। इसके बाद वहां रखी दो मतपेटियों व दो बेलेट यूनिट को लेकर भाग गए।
पुलिसकर्मी विजयी प्रत्याशी को छोडऩे गए थे ( Sawai Madhopur Crime News )


वहां मौजूद चुनावकर्मियों में से पीओ अजय सक्सेना व पीओ 4 हरताल माली को चोटें आई हैं। चुनावकर्मियों ने बताया कि सरपंच का परिणाम घोषित होने के बाद पुलिसकर्मी ( Sawai Madhopur Police ) विजयी प्रत्याशी विजय मीणा को लेकर धोलाभाटा छोडऩे गए थे। मतगणना स्थल पर वार्ड पंचों के लिए मतों की गणना की जा रही थी। तभी यह पूरा घटनाक्रम हुआ।
अधिकारी पहुंचे मौके पर

घटना के बाद मौके पर एसडीएम मनोज कुमार वर्मा, डिप्टी राकेश राजौरा, पटवारी कृष्ण मुरारी आदि पहुंचे और पूरा घटनाक्रम जाना। इस दौरान पुलिस ने आसपास तलाश किया। जहां पास में एक खेत से जला हुआ बैग बरामद किया गया है।
भय का माहौल

वारदात के बाद मतगणना स्थल पर भय का माहौल हो गया। मतगणना स्थल पर करीब 10 चुनावकर्मी थे। मारपीट के बाद सभी में भय हो गया और सभी एक जगह सहम कर बैठे रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो