scriptनशा प्रवृति के खिलाफ जागरुकता जरूरी | Awareness against drug addiction is important | Patrika News

नशा प्रवृति के खिलाफ जागरुकता जरूरी

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 18, 2019 08:39:59 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि नशाखोरी की प्रवृति को रोकने के लिए जागरुकता जरूरी है। झूठे मामले दर्ज कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक थाने में एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। एसपी शुक्रवार शाम कोतवाली थाने में गंगापुरसिटी व बामनवास क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

नशा प्रवृति के खिलाफ जागरुकता जरूरी

नशा प्रवृति के खिलाफ जागरुकता जरूरी

गंगापुरसिटी . पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि नशाखोरी की प्रवृति को रोकने के लिए जागरुकता जरूरी है। झूठे मामले दर्ज कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक थाने में एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। एसपी शुक्रवार शाम कोतवाली थाने में गंगापुरसिटी व बामनवास क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिले में 274 नए कांस्टेबल आए हंै। ऐसे में थाने में स्टाफ बढ़ेगा। पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने व सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। वाहन चोरी के मद्देनजर गिरोह की पहचान की जा रही है। उन्होंने दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की गुजारिश करते हुए कहा कि इससे पुलिस को भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में कानून को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए।

सदस्यों ने दिए सुझाव


संतोष दुबे ने पुलिस स्टाफ की कमी, बढ़ती चोरी का मामला उठाया। महेन्द्र लोढी ने कोतवाली थाने के नए भवन निर्माण का सुझाव दिया। इस पर एसपी ने कहा कि तीन मंजिला भवन का शीघ्र ही निर्माण होगा। सरफुद्दीन टीटी ने इसाई कब्रिस्तान के पास रात को समाजकंटकों के जमावड़े की शिकायत की। रामसिंह खटाना ने पुरानी अनाज मंडी में अव्यवस्थित यातायात से अवगत कराया। भौरीलाल जाटव ने झूठे मुकदमों को लेकर चिंता जताई। पूर्व सरपंच नमोनारायण गुर्जर ने नशा की रोकथाम करने और पिपलाई चौकी पर स्टाफ बढ़ाने को कहा। छोटेलाल व्यास ने वजीरपुर में जाम की और अतिक्रमण की स्थिति से अवगत कराया। हाजी जमील खान ने मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या के चलते चौपहिया वाहनों को बाइपास से निकालने का सुझाव दिया।
अफसार अहमद, मनोज सिराधना, सुरेश सैगर एवं भगवान सिंधी आदि ने भी सुझाव दिए। इस पर एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव भगवान गोदारा, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल, बामनवास उपाधीक्षक पार्थ शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी हरजीलाल, सदर थाना प्रभारी सीताराम मीना, उदेई मोड़ थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज, वजीरपुर बृजेन्द्र चौधरी, पीलोदा थाना प्रभारी राकेश कुमार, बामनवास थाना प्रभारी नरेश मीना, बाटोदा थाना प्रभारी शैतान सिंह सहित आमीन सदर, रूपलाल मीना, हरगोविन्द कटारिया, महेन्द्र दीक्षित, सुरेन्द्र विजयवर्गीय, वेदप्रकाश मंगल, अब्दुल बहाव, अनिल दुबे, जयसिंह लोधा, युधिष्ठर राज आदि मौजूद थे। अंत में एसपी का अभिनंदन किया गया। बाद में उन्होंने परिवादियों की सुनवाई भी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो