scriptप्रदेश में खाता खुलवाने में पिछड़ा सवाईमाधोपुर, करौली अंतिम स्थान पर | Back in SavaiMadhpur, Karauli, in the last position to open account | Patrika News

प्रदेश में खाता खुलवाने में पिछड़ा सवाईमाधोपुर, करौली अंतिम स्थान पर

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 11, 2018 07:39:50 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

www.patrika.com/rajasthan-news

sawaimadhopur

sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर. सरकार ने भले ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अंतर्गत खाता खुलवाने की शुरूआत कर दी हो लेकिन प्रदेश में कई जिलों में अब तक खाता खुलवाने की गति धीमी है। खाता खुलवाने के मामले में श्रीगंगानगर जिला पहले पायदान पर है, जबकि सवाईमाधोपुर 31वें एवं करौली 33वें स्थान पर है। प्रदेश की ब्रांचों में अब तक 48 हजार 913 खाते खोले गए हैं।

एक सितम्बर से इसकी शुरूआत होने के बाद केवल श्रीगंगानगर में अब तक 3507 ग्राहकों ने खाते खुलवाए है। इसी प्रकार हनुमानगढ़ राज्य में 3153 ग्राहकों के खाते खोलने में दूसरे स्थान पर पहुंचा है। योजना के अंतर्गत यहां खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को बैंक में न तो लाइन लगना पड़ता है और न ही फंड ट्रांसफर के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसमें ग्राहकों को खाता खुलवाने के लिए अब कागजी प्रक्रिया की भी जरूरत नहीं है। जानकारी के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के देशभर में ब्रांचों व एक्सेस पाइंट शुरू करने के बाद से ग्राहकों में खाता खुलवाने को लेकर काफी उत्साह है।

आठ जिले भी फिसड्डी
प्रदेश में पीपीपीबी के तहत अब तक आठ जिले ऐसे है जो खाते खुलवाने के मामले में एक हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाए है, जबकि करौली जिले की हालत बेहद खराब है। अब तक पांच सौ की संख्या को भी पार नहीं कर पाया है। यहां अब तक केवल 276 खाते खोले जा सकें हैं।

ये मिल रही है सुविधा
आईपीपीबी में बचत खाता, चालू खाता, रेमिटेंस, मनी ट्रांसफर, प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण, बिल भुगतान और व्यापारियों को भुगतान की सुविधा दी जा रही है। बैंक पूरी तरह डिजिटल होगा और ग्राहक माइक्रो एटीएम, आईवीआर, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एसएमएस और काउंटर पर लेन-देन की सुविधा शुरू हो चुकी है। इसके बावजूद उपभोक्ता कम जुड़ रहे हैं।
ये है खासियत
-जमा राशि पर 4 फीसदी ब्याज दर, जो अन्य बैंक से 0.5 फीसदी ज्यादा है।
-खाते में मासिक औसत शेष राशि बनाए रखने की जरूरत नहीं है।
– इस खाते के जरिए तमाम बिलों के भुगतान संभव है। यानि बिजली, पानी, गैस, बीमा प्रीमियम आदि भुगतान हो सकते हैं।
ये है प्रदेशभर में स्थिति
बैंक शाखा खाता
श्रीगंगानगर 3507
हनुमानगढ़ 3153
सिरोही 2393
सीकर 2345
अजमेर 2317
नागौर 2241
दौसा 2038
झुन्झुनंू 1969
जालोर 1697
जयपुर 1688
पाली 1674
धौलपुर 1593
भीलवाड़ा 1530
जोधपुर 1497
कोटा 1452
मोती डूंगरी 1400
भरतपुर 1359
जैसलमेर 1329
चुरू 1316
बीकानेर 1283
्रकांकरौली 1163
उदयपुर 1072
टोंक 1044
डूंगरपुर 978
बारां 921
प्रतापगढ़ 849
चितौडगढ़़ 784
बांसवाड़ा 712
बूंदी 708
सवाईमाधोपुर 640
झालावाड़ 634
करौली 276
स्रोत: डाक विभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो