scriptबिजली गर्जन के साथ झूमकर बरसे बदरा | Badra rained with thunder | Patrika News

बिजली गर्जन के साथ झूमकर बरसे बदरा

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 23, 2021 09:04:33 pm

Submitted by:

Subhash

बिजली गर्जन के साथ झूमकर बरसे बदरा

बिजली गर्जन के साथ झूमकर बरसे बदरा

सवाईमाधोपुर.शहर में भैरू दरवाजा स्थित बारिश का नजारा।

सवाईमाधोपुर.लंबे इंतजार के बाद जिले में अब मानसून सक्रिय हो रहा है। जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार को बिजली गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश से शहर, गांव व कस्बों की सड़कों पर तेज गति से पानी बहा। वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के बाद अब काश्तकार खरीफ की बुवाई में जुट गए है। जिले में शाम सात बजे तक सर्वाधिक बारिश जिला मुख्यालय पर मानटाउन में 51 एमएम दर्ज की।
मानटाउन में सर्वाधिक 51 एमएम बारिश
जिले में जिला मुख्यालय स्थित मानटाउन क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम तक कुल 51 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं बामनवास में 2, भाड़ौती में 32, खण्डार में 24, मानसरोवर में 18, पांचोलास में 28 एमएम बारिश दर्ज की।
देर शाम तक भी रिमझिम का चलता रहा दौर
जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को देर शाम तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। इससे पहले बिजली गर्जन के साथ बारिश हुई। जल संसाधन विभाग के अनुसार सुबह आठ बजे तक मानटाउन क्षेत्र में 34 एमएम बारिश दर्ज की गईं थी लेकिन शाम को फिर झमाझम बारिश हुई। इस दौरान 17 एमएम बारिश दर्ज की। ऐसे में पूरे दिन में मानटाउन में सर्वाधिक 51 एमएम बारिश हुई।
इन बांधों में हुई पानी की आवक
बांध भराव क्षमता(फीट) पानी की आवक
मानसरोवर 31 11 फीट 7 इंच
सूरवाल 15 फीट 2 फीट 2 इंच
पांचोलास 12 फीट 25 इंच 12 फीट
मुई 6 फीट 2 फीट
नागोलाव 6 फीट 2 फीट
मोरासागर 10 फीट 4 फीट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो