scriptट्रांसफॉर्मर से लटका मिला बघेरे का शव | Bagheri's body found hanging from transformer | Patrika News

ट्रांसफॉर्मर से लटका मिला बघेरे का शव

locationसवाई माधोपुरPublished: Mar 19, 2019 12:14:01 pm

Submitted by:

rakesh verma

ट्रांसफॉर्मर से लटका मिला बघेरे का शव

 दुब्बी गांव में ट्रांसफॉर्मर से लटका  शव।

सवाई माधोपुर के दुब्बी गांव में ट्रांसफॉर्मर से लटका शव।

सवाईमाधोपुर. दुब्बी बनास क्षेत्र में सोमवार को एक बघेरे का तीन दिन पुराना शव ट्रांसफार्मर से लटका मिला। प्रथम दृष्टया बघेरे की मौत करंट लगने से होना बताया जा रहा है। बघेरे के शव से बदबू भी आ रही थी। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बघेरे के शव को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा। शाम होने से शव को आलनपुर स्थित अस्पताल में रखवाया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा। फोरेस्टर जगराम मीणा ने बताया कि दुब्बी बनास क्षेत्र के जंगल में सरसों के खेत में लगे ट्रांसफार्मर पर बघेरे का शव मिला था। उन्होंने बताया कि यह बघेरा अमूमन इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा था। संभवतया ट्रांसफार्मर के खम्भों पर बैठने की जगह पर उसने बैठने के लिए छलांग लगाई और वहां लगे बल्ब के तार से करंट लग गया। ऐसे में उसकी वहीं मौत हो गई। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि एक महिला सोमवार सुबह करीब 11 बजे यहां आई तो उसे बघेरा नजर आया। उसने ग्रामीणों को बघेरा होने की सूचना दी तो ग्रामीण वहां पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी। स्थानीय निवासी व वन विभाग के कर्मचारी की मदद से मौके पर पहुंचे और विद्युत निगम से बिजली बंद करवा कर बघेरे के शव को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा।

11 केवी का तार टूटा, बकरी की मौत
खिरनी. कस्बे के टिल्या ढाणी में दोपहर को 11 केवी का विद्युत तार टूटकर बकरी पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पीडि़त श्यामलाल सैनी ने बताया कि उसकी पत्नी संपत्ति देवी टिल्या ढाणी के खाली खेतों में बकरियां चरा रही थी। तभी अचानक तेज आवाज के साथ स्पार्किंग कर तार टूटकर बकरी पर गिर गया। इससे मौके पर ही बकरी ने दम तोड़ दिया। लोगों ने बिजली कर्मचारियों को फोन कर तुरंत बिजली को सप्लाई को बंद कराया। पीडि़त का कहना है कि उसने साल भर पहले 9 हजार में एक बकरी खरीदी थी। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों से ढीले तारों को समय-समय पर रखरखाव करने एवंं पीडि़त को उचित मुआवजा दिलानेे की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो