सवाई माधोपुर

बजट विशेष…. आम हो या खास, हर तबके को आस

गंगापुरसिटी . राज्य सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए जाने बजट से लोगों को खास उम्मीदें हैं। बजट से हर वर्ग राहत की उम्मीद संजोए हुए है। आमजन मानसून के इस सीजन में राहत की बारिश होने की उम्मीद पाले हुए है। बजट को लेकर लोगों का मन टटोला तो किसी ने जिले की मांग पूरी करने की बात कही तो किसी ने कन्या कॉलेज मांगा। वहीं कुछ ने पेयजल के पुख्ता इंतजाम के साथ महंगाई को काबू में करने की बात कही। किसानों ने खाद-बीज सस्ता करने की बात कही तो लोगों ने बेहतर आवागमन के लिए सडक़ें बनवाने की मांग रखी। इसके अलावा महिला अत्याचारों पर लगाम कसने, फसल का उचित समर्थन मूल्य दिलाने, खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम निर्माण एवं व्यापार के लिए ऋण प्रक्रिया को सरल करने की बात कही।

सवाई माधोपुरJul 09, 2019 / 09:09 pm

Rajeev

बजट विशेष…. आम हो या खास, हर तबके को आस

गंगापुरसिटी . राज्य सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए जाने बजट से लोगों को खास उम्मीदें हैं। बजट से हर वर्ग राहत की उम्मीद संजोए हुए है। आमजन मानसून के इस सीजन में राहत की बारिश होने की उम्मीद पाले हुए है। बजट को लेकर लोगों का मन टटोला तो किसी ने जिले की मांग पूरी करने की बात कही तो किसी ने कन्या कॉलेज मांगा। वहीं कुछ ने पेयजल के पुख्ता इंतजाम के साथ महंगाई को काबू में करने की बात कही। किसानों ने खाद-बीज सस्ता करने की बात कही तो लोगों ने बेहतर आवागमन के लिए सडक़ें बनवाने की मांग रखी। इसके अलावा महिला अत्याचारों पर लगाम कसने, फसल का उचित समर्थन मूल्य दिलाने, खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम निर्माण एवं व्यापार के लिए ऋण प्रक्रिया को सरल करने की बात कही।

यह बोले लोग


वर्तमान में महिलाओंं पर अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में सरकार को इनको न्याय दिलाने के लिए महिला थाना, फास्ट कोर्ट आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए। बजट में महिला, विधवा एवं परित्यक्ताओं को स्थाई रोजगार देने के संबंध में ठोस कदम उठाने चाहिए। साथ ही इनकी पेंशन में बढ़ोतरी की जानी चाहिए।
– दीपिका मालधनी, गृहिणी

किसान हाड़-तोड़ मेहनत कर फसल उपजाता है। इसके बाद कभी अतिवृष्टि तो कभी अनावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो जाती है। किसानों की उपज को अनिवार्य रूप से उचित समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि किसानों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।
– रामधन माली, किसान

युवाओं के लिए स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स आदि की सुविधा होनी चाहिए ताकि अच्छे खिलाड़ी तैयार हो सकें। डिबस्या रोड पर कराया जा रहा स्टेडियम का निर्माण भी बंद पड़ा है। उच्च उच्च शिक्षा के लिए सरकारी कन्या महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं नर्सिंग कॉलेज आदि की दरकार है, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा मिल सके।
-अवधेश त्रिवेदी, अधिवक्ता

पेट्रोल-डीजल के भाव कम करने के लिए राज्य सरकार को अपने स्तर पर टैक्स में छूट दी जानी चाहिए। व्यापार के लिए ऋण प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाना चाहिए। ताकि नए उद्योग धंधे विकसित हो सकें। इलेक्ट्रोनिक आइटमों एवं आभूषणों पर लगने वाली जीएसटी दर में छूट दी जानी चाहिए।
– गौरव कुमार, व्यापारी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.