scriptबीसीएमएचओ ने की शिकायत की जांच, आर्थिक सहायता स्वीकृत | BCMHO inquiry financial assistance sanctioned | Patrika News

बीसीएमएचओ ने की शिकायत की जांच, आर्थिक सहायता स्वीकृत

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 13, 2018 08:40:54 pm

Submitted by:

Shubham Mittal

बीसीएमएचओ ने की शिकायत की जांच, आर्थिक सहायता स्वीकृत

patrika

मलरना डूंगर सीएचसी में जांच करने पहुंचे बीसीएमएचओ डॉ. बत्ती लाल मीना।

मलारना डूंगर. सीएमएचओ के निर्देश पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बौंली डॉ. बत्तीलाल मीना शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम्बंधित शिकायतों की जांच करने पहुंचे। इस दौरान बीसीएमएचओ मीना ने प्रसूताओं को दूध दलिया देने सहित विभिन्न मामलों की जांच की।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में विभिन्न बिन्दुओं पर गड़बड़ी व घोटालों से सम्बंधित एक शिकायत जिला कलक्टर को की थी। इस पर कलक्टर ने सीएमएचओ को जांच के निर्देश दिए थे। सीएमएचओ ने बौंली ब्लॉक सीएमएचओ को जांच अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट मांगी थी।

घर-घर जाकर की जनसुनवाई
खण्डार. तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत गोठ बिहारी में संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने जनसुनवाई की। ग्राम पंचायत सरपंच पिंकी सैनी ने बताया कि संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव में घर घर जाकर लोगों से समस्या की जानकारी ली। इस मौके पर ग्राम बाणपुर सामुदायिक भवन से अतिक्रमण हटाया व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजेन्द्र जाट, मण्डल महामंत्री गोपाल जांगिड़ आदि कई लोग थे ।

बच्चों को खिलाएंगे पेट के कीड़े मारने की दवा
सवाईमाधोपुर. नेशनल डीवर्मिंग-डे को लेकर जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान दवा वितरण, आईईसी, प्रशिक्षण, एडवर्स इफेक्ट आदि पर जानकारी दी।जिले के बच्चों को 8 फरवरी को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टीआर मीना ने कहा कि इसके लिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी है।
इस दौरान चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, जिला आईईसी कॉर्डिनेटर प्रियंका सैनी आदि मौजूद थे।

आर्थिक सहायता स्वीकृत
सवाईमाधोपुर. विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने बताया कि मृतक नासिर अली पुत्र अब्दुल हफीज निवासी सूरवाल, श्यामसुन्दर खंगार पुत्र किशनगोपाल खंगार निवासी नीम चौकी शहर, रमेशचंद बैरवा पुत्र भूरालाल बैरवा निवासी बड़ा गांव सरवर, कर्मा देवी पत्नी जितेन्द्र निवासी सलेमपुर, ओमप्रकाश गोस्वामी पुत्र मांगीलाल निवासी ग्राम सेवापुर एवं रामराज मीना पुत्र रामफुल मीना निवासी करेल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो