scriptमहिलाओं की करें बेहतर देखरेख | Better supervision of women | Patrika News

महिलाओं की करें बेहतर देखरेख

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 07, 2018 09:01:28 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . देश की समृद्धि और खुशहाली महिलाओं के स्वस्थ होने में निहित है। खास तौर से गर्भवती महिलाओं की देखभाल बेहतर तरीके से होनी चाहिए। इसके लिए बाल विकास विभाग पूरी मुस्तैदी से काम करे। विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी गर्भवती महिलाओं की देखरेख मेें कोर-कसर नहीं छोड़ते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर राजनारायण शर्मा ने कही। शर्मा शुक्रवार को महिला बाल विकास परियोजना की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की प्रथम वर्षगांठ पर हुई कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

gangapurcity news

महिलाओं की करें बेहतर देखरेख

गंगापुरसिटी . देश की समृद्धि और खुशहाली महिलाओं के स्वस्थ होने में निहित है। खास तौर से गर्भवती महिलाओं की देखभाल बेहतर तरीके से होनी चाहिए। इसके लिए बाल विकास विभाग पूरी मुस्तैदी से काम करे। विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी गर्भवती महिलाओं की देखरेख मेें कोर-कसर नहीं छोड़ते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर राजनारायण शर्मा ने कही। शर्मा शुक्रवार को महिला बाल विकास परियोजना की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की प्रथम वर्षगांठ पर हुई कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार की ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया से लाभार्र्थियों को खासा लाभ मिला है। एडीएम शर्मा ने कार्यकर्ताओं से उनके फील्ड के अनुभव जानकर अपने तजुर्बे भी उनके साथ बांटे। कार्यशाला में बालविकास परियोजना अधिकारी सत्यप्रकाश शुक्ला ने पिछली साल में योजना की उपलब्धियों के बारे में बताया। शुक्ला ने इस दौरान लक्ष्य पूरा करने की भी जानकारी दी। महिला पर्यवेक्षक मधुबाला पंजाबी ने योजना के बारे के विस्तार से समझाया। वहीं महिला पर्यवेक्षक कमलेश ने पोषण माह के कार्यक्रम के बारे में बताया।
कार्यशाला में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन से वोटिंग करने की प्रक्रिया समझाई गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से वोट डालने का डेमो भी कराया। उन्होंने ओडीएफ प्लस के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में बीसीएमओ शिवदत्त शर्मा ने मेडिकल सत्र में मेडिकल की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपकोषधिकारी महेंद्र शर्मा ने भी अनुभव महिलाओं के साथ बांटे। महिला पर्यवेक्षक कविता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एएओ नरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस दौरान महिलाओं को आने वाले विधानसभा चुनावों में मतदान कराने की प्रक्रिया को वीवीपैट मशीन के जरिए समझाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान वोट डालकर देखा और वीवीपैट मशीन पर वोट डालने के बाद आने वाले संदेश को समझा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो