scriptकन्हैया दंगल में उमड़ा जनसैलाब | Big crowd in Kanhaiya riots | Patrika News

कन्हैया दंगल में उमड़ा जनसैलाब

locationसवाई माधोपुरPublished: Mar 18, 2019 02:46:21 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

कन्हैया दंगल में उमड़ा जनसैलाब

कन्हैया दंगल

कन्हैया दंगल

छाण. बाढ़पुर गांव की हथाई पर रघुनाथ महाराज एवं राधा कृष्णा सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को आयोजित कन्हैया दंगल में कलाकारों ने धार्मिक व पौराणिक रचनाओं पर प्रस्तुति दी। कन्हैया दंगल में पांच गांव परसीपुरा, देलोद, दुमोदा, गोठड़ा, बिलोली नदी की कन्हैया दंगल पार्टियों ने भाग लिया। गोठड़ा के गायक कलाकारों ने बगडावत व देलोद की पार्टी ने नरसी भगत तथा परसीपुरा ने ऐरावत की कथा पर आधारित लोक गीत प्रस्तुत किए। कन्हैया दंगल सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंच संचालन कर्ता कवि हेमराज पटेल ने भी कविता पेश कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि विधायक अशोक बैरवा थे।
अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह धाभाई एडवोकेट ने की। विशिष्ट अतिथि चतरसिंह राजावत ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष, सरपंच संघ अध्यक्ष रमेश गोयल, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र गुर्जर, रामकिशन चौधरी सरपंच अल्लापुर, पिन्टू सिंह गुर्जर सचिव प्रदेश कांग्रेस, विशेष आमंत्रित अतिथि विजेन्द्र मीणा, महेश मिश्रा, महावीर सैनी, हुकम चंद सैनी थे। इस दौरान पूर्व सरपंच अल्लापुर कमलेश गुर्जर, सहकारी समिति अध्यक्ष मुख्यतार खान गुडऱाज गुर्जर, हंसराम गुर्जर, रामफूल गुर्जर, बद्री लाल गुर्जर, कैलाश गुप्ता, सहित कई लोग मौजूद थे। आयोजन समिति की ओर पांडाल की व्यवस्था की गई, लेकिन कन्हैया दंगल में पहुंची भीड़ से पांडाल छोटा पड़ गया। कार्यक्रम के बाद लोगों ने पंगत प्रसादी पाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो