गो सेवा कर मनाया जन्मदिवस
गो सेवा कर मनाया जन्मदिवस
सवाईमाधोपुर. सैनी समाज जिलाध्यक्ष सचिन सैनी ने शनिवार को मां राधे परमहंस गौशाला में गो सेवा कर जन्मदिवस मनाया।
कोषाध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया कि इस अवसर पर गोवंश को चारा खिलाकर दीर्घायु की कामना की। इसके बाद नवनिर्वाचित पार्षद मेघा वर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। समिति के उपाध्यक्ष रामवतार पाठक, संयोजक देवप्रकाश सैनी, दीनदयाल जांगिड़, प्रेम कटारिया, सोनू सैनी, प्रचार मंत्री जितेंद्र सैनी, रसूलए, अक्षय वर्मा, रवि शर्मा,राजेश सैनी ने 11 किलो फूलों की माला पहनाकर साफज्ञ बंधवाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष सचिन सैनी ने कहा कि गौशाला में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।
युवाओं ने मनाया जिलाध्यक्ष का जन्मोत्सव
सवाईमाधोपुर. सैनी समाज के जिलाध्यक्ष सचिन सैनी के 33वें जन्मदिन के अवसर पर त्रिनेत्र गणेशजी के मंदिर में ढोक लगाई। सैनी समाज के छात्रावास में समाज के लोगो ने अभिनंदन किया।
इसके बाद आलनपुर सर्किल के पास एक मैरिज गार्डन मे युवाओं ने अभिनंदन समारोह रखा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने जिलाध्यक्ष सचिन सैनी का साफा व माला पहनाकर स्वागत व केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक हेमंत सिंह राजावत, छात्रनेता विनोद यादव, बहादुर सिंह गुर्जर, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ.भरत मथुरिया, भाजपा नेता देवेन्द्र राठौड़, भोलाराम गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, सोनू सैनी, बंटी शर्मा, सुरेंद्र यादव जिलाध्यक्ष यादव समाज, धारासिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष युवा बैरवा महासभा, रविन्द्र सिंह चितारा जिलाध्यक्ष राजपूत करणी सेना, संतोष मथुरिया, कृष्णा गुप्ता, दिनेश हाडा, महावीर साहू, सैनी समाज के जिला संयोजक भगवान माली, युवा जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी आदि मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज