scriptरक्तदान शिविर में 185 यूनिट रक्त संग्रहित | Blood donation camp 185 unit blood collected | Patrika News

रक्तदान शिविर में 185 यूनिट रक्त संग्रहित

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 05, 2021 09:22:26 pm

Submitted by:

Arun verma

विधायक दानिश अबरार के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

रक्तदान शिविर में 185 यूनिट रक्त संग्रहित

भाड़ौती. मरीजों को फल वितरित करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

सवाईमाधोपुर. अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को विधायक दानिश अबरार के जन्मदिन के अवसर पर बजरिया स्थित अग्रसेन सदन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
इसी प्रकार जन जाग्रति सेवा समिति के तत्वावधान में हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में 83 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसीप्रकार शहर जामा मस्जिद में खिदमतगार ग्रुप के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हुआ, इसमें 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
अग्रवाल युवा जिलाध्यक्ष टीकम गर्ग एवं जिला महामंत्री अरविन्द सिंहल ने बताया कि इस दौरान समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। युवाओं एवं रक्तदान जाग्रति टीम के सदस्यों ने विधायक के हाथों से केक कटवाकर उनको बधाइयां दीं।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जीवन में दान हजारों प्रकार के होते हैं, लेकिन उनके जन्मदिन पर समाज की ओर से जो रक्त का दान किया है, वह इस दुनिया का सबसे बड़ा दान है। विधायक ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए प्रशस्ति पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज मानटाउन के संरक्षक जगदीश जड़ावता, मानटाउन अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता ने विधायक व नगर परिषद सभापति विमल महावर का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया। महिला मण्डल की ओर से सीमा बंसल, दीप्ती मित्तल, वर्षा सिहंल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष टीकम गर्ग, महेश गुप्ता, राजेश मंगल, कृष्णमुरारी गुप्ता, अजय बंसल आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के इंद्रा कॉलोनी स्थित कार्यालय पर विधायक का जन्मदिवस मनाया गया। ब्लॉक कांग्रेस महा सचिव संजय गौतम ने बताया कि इस अवसर पर गोवंश को चारा डाला गया।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री हरिमोहन शर्मा, ओमप्रकाश सेन, धर्मवीर कुमावत, सुरेन्द्र नाटानी, विजय पाणिकर आदि मौजूद थे। इसी प्रकार विधायक के समर्थकों ने भैरू दरवाजे पर स्थित राधा कृष्ण गोशाला में जाकर गायों को चारा खिलाकर सामाजिक समरसता एवं भाईचारे का पैगाम दिया। वहीं सामान्य चिकित्सालय में फल बांटे।
इधर, उत्सव मैरिज गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में ऋषिकेश, लोकेश गुर्जर सहित लगभग 5 दर्जन समर्थकों ने रक्तदान किया। रणथम्भौर रोड स्थित विधायक आवास पर पहुंचकर माला व साफा पहनाया। इस दौरान मोतीलाल, इजाजु पटेल, मगरूब गद्दी, रामरूप महेन्द्र व रईस आदि मौजूद थे।
रक्तदान कर की खिदमत
शहर जामा मस्जिद में खिदमतगार ग्रुप के तत्वावधान में विधायक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हुआ। कार्यक्रम संयोजक नोमान राज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विधायक दानिश अबरार थे।
विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् सभापति विमल महावर व उपसभापति अली मोहम्मद थे। इस अवसर पर मगरूब गद्दी, इजाजु पटेल, बिलाल खान, इमरान, सूफियान, लक्ष्मी मीना, गुरुवचन, सिकंदर खान, असीम खान, सलमान रंगरेज आदि मौजूद थे।
चिकित्सकों को बांटे सैनेटाइजर व मास्क
जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में विधायक के जन्मदिन के अवसर पर सामान्य चिकित्सालय में सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए गए। सेवादल जिलाध्यक्ष कपिल बंसल ने बताया कि इस मौके पर चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर एसएन अग्रवाल के नेतृत्व में सेवादल पदाधिकारियों ने मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया। कार्यक्रम में सेवादल के नोमान राज, हरिसिंह गुर्जर, जयेन्द्र सिंह राजावत, रमेश शर्मा, गौरव सेन, नवीन गौड़, विपुल पारिक, बनवारी बंसल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मरीजों को बांटे फल
भाड़ौती. कस्बे में स्थानीय विधायक दानिश अबरार के जन्मदिन पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिब खान खलीफा व कुंडली नदी सरपंच मीठालाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाड़ौती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों एवं प्रसूता महिलाओं को फल बांटे।
इस दौरान अस्पताल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फल वितरण कर मुख्य बाजार में 1000 मास्क का वितरण किया। इस दौरान धनपाल मीणा, शक्ति सिंह मीणा, डॉ. रामफूल मीणा, अब्दुल खान राम खिलाड़ी मीणा, मीनू कुमारी मीणा आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो