सवाई माधोपुर

जिनालयों में बही श्रद्धा की बयार

पदमप्रभु का गर्भ कल्याणक महोत्सव मनाया

सवाई माधोपुरJan 22, 2020 / 12:42 pm

Shubham Mittal

जिनालयों में बही श्रद्धा की बयार

सवाईमाधोपुर.सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन धर्म के छटवें तीर्थंकर भगवान पदमप्रभु का गर्भ कल्याणक महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यर्कम का आगाज आलनपुर स्थित चमत्कार जैन मंदिर में जिनेन्द्र देव के किए गए अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ हुआ। समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर इन्द्र-इन्द्राणियों ने देव-शास्त्र-गुरू की पूजन के साथ अष्ट द्रव्यों से मंदिर के मूल नायक भगवान पदमप्रभु की विशेष पूजा-अर्चना की। पूजन के दौरान श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस अवसर पर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी आलनपुर के पंडित उमेश जैन शास्त्री ने भगवान पदमप्रभु के गर्भ कल्याणक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म व्यक्ति को कदम-कदम पर दया-करूणा की प्रेरणा देता है। धर्म के अनुसार आचरण करने पर मनुष्य संसार सागर से पार हो सकता है।
मोक्ष कल्याणक महोत्सव कल
सवाईमाधोपुर.सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गुरुवार को जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर आदिनाथ जिनालयों सहित नगर परिषद क्षेत्र के जिनालयों में जिनेन्द्र देव का अभिषेक, शांतिधारा, अष्टद्रव्यों से भगवान आदिनाथ की पूजा-आराधना, निर्वाण लड्डू अर्पण, शास्त्र वाचन, ण्मोकार महामंत्र का जाप, भक्तामर स्त्रोत का पाठ आदि कार्यक्रम होंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.