सवाई माधोपुर

बीपीएल लोगों को नहीं मिल रहा गेहूं

बीपीएल लोगों को नहीं मिल रहा गेहूं

सवाई माधोपुरJan 07, 2019 / 04:48 pm

Subhash Mishra

सवाईमाधोपुर. राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर आए लोग।

सवाईमाधोपुर. वार्ड 40 के सीमेंट फैक्ट्री एरिया में रसद सामग्री का वितरण नहीं होने से बीपीएल श्रेणी के लोगों को परेशानी हो रही है। तिलकराज शर्मा, श्यामा वाजपेयी, हसीना, लवि शर्मा, अनिल शर्मा आदि लोगों ने बताया कि जिले भर में गेहूं का वितरण किया जा चुका है। वहीं उनके वार्ड के भी कई राशन डीलरो ने गेंहू का वितरण कर दिया है लेकिन उनका राशन डीलर गेंहू का वितरण नहीं कर रहा है। ऐसे में लोगों में रोष है।

दुकान ही नहीं खोली
लोगों ने बताया कि राशन डीलर दुकान ही नहीं खोलता है। दिसम्बर माह में उसने एक बार भी दुकान नहीं खोली। ऐसे में गेंहू वितरण होने का सवाल नहीं है। वहीं राशन डीलर उपभोक्ताओं से गेहूं ही नहीं आने की रट अलाप रहा है। लोगों का आरोप है कि राशन डीलर रोजाना बहाने बनाकर उन्हें चक्कर कटा रहा है लेकि न गेहूं का वितरण नहीं कर रहा है। सीमेंट फैक्ट्री में करीब 800 से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले रहते हैं। ऐसे में उन्हें घर खर्च चलाने में परेशानी हो रही है।

ऑनलाइन मैपिंग से हो रही परेशानी
रसद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में जिले में गेंहू आदि सामग्री का वितरण राशन डीलर को किया जाता था लेकिन अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। ऐसे में जयपुर से ही डीलरों को रसद सामग्री का वितरण किया जाता है, लेकिन कई बार उपभोक्ता दूसरे डीलर से भी रसद सामग्री ले लेते हैं। ऐसे में परेशानी हो रही है।

यह है नियम
रसद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नई व्यवस्था के तहत पहले ऑनलाइन पंजीकृत उपभोक्ताओं को ही राशन दिया जाता है। फिर यदि बच जाए तो राशन डीलर दूसरे डीलर के पास पंजीकृत उपभोक्ता को भी रसद सामग्री दे सकता है। ऐसे में कई जगह रसद सामग्री कम पड़ रही है। इससे परेशानी हो रही है।

ऑनलाइन अलॉटमेंट से हो रही परेशानी
सीमेंट फैक्ट्री में तीन डीलर है। ऑनलाइन अलॉटमेंट होने से कुछ परेशानी हो रही है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
अतुल बड़ाया, प्रवर्तन अधिकारी, रसद विभाग, सवाईमाधोपुर।

Home / Sawai Madhopur / बीपीएल लोगों को नहीं मिल रहा गेहूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.