scriptउमड़े खरीदार, बाजार गुलजार | Buyers, buyers, buyers | Patrika News

उमड़े खरीदार, बाजार गुलजार

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 06, 2018 11:03:47 am

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी. पांच दिवसीय दीपोत्सव का सोमवार को धनतेरस के साथ आगाज हुआ। धनतेरस पर खरीदारी शुभ माने जाने से सोमवार को दिनभर बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। सुबह से शुरू हुआ खरीदारी का दौर देर शाम तक चला। इसके चलते बाजारों में दिनभर ग्राहकों की रेलमपेल बनी रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की।

gangapurcity news

उमड़े खरीदार, बाजार गुलजार

गंगापुरसिटी. पांच दिवसीय दीपोत्सव का सोमवार को धनतेरस के साथ आगाज हुआ। धनतेरस पर खरीदारी शुभ माने जाने से सोमवार को दिनभर बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। सुबह से शुरू हुआ खरीदारी का दौर देर शाम तक चला। इसके चलते बाजारों में दिनभर ग्राहकों की रेलमपेल बनी रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की।
धनतेरस के मद्देनजर दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ज्वैलर्स, वस्त्र व्यापारी, बर्तन व्यापारी, इलेक्ट्रोनिक्स व ऑटोमोबाइल्स व्यापारियों ने दुकानों के बाहर सजावट की तथा दुकानों में बड़ी मात्रा में स्टॉक उपलब्ध रखा। अन्य दिनों की अपेक्षा सुबह जल्द ही दुकानें खुल गई। ग्राहकों का भी सुबह से ही बाजारों में पहुंचना शुरू हो गया। दिन के वक्त ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों की भीड़ रही। दोपहर बाद से शहरी क्षेत्र के ग्राहकों का दुकानों पर पहुंचना शुरूहुआ, जो देर रात तक जारी था।

नहीं किया निराश


धनतेरस पर इस बार अच्छी दुकानदारी की उम्मीद लगाए बैठे व्यापारियों को ग्राहकों ने निराश नहीं किया। इस दौरान ग्राहकों ने मोलभाव भी किए, लेकिन दुकानदारों ने दामों में कमी नहीं की। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार धनतेरस पर २० करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। इस दौरान बाजारों में पुलिस गश्त करती रही। ग्राहकों की भीड़ चलते कई बार जाम के हालात पैदा हो गए। लोग गलियों से होकर गुजरे तो वहां भी जाम की हालत झेलने पड़े।

बर्तन दुकानों पर उमड़ी भीड़


पुरानी मान्यताओं के अनुसार अधिकांश लोगों ने धातु की खरीद की। इसके चलते बर्तनों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। स्टील बर्तन जहां 150 रुपए से 200 रुपए के भाव थे, वहीं ताम्बा का दाम 800 रुपए किलो तक रहा। अधिकांश लोगों ने घरेलू उपयोग में काम आने वाले बर्तनों की खरीद की। एक बार शुरू हुई ग्राहकी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। दुकानदारों ने स्वयं की दुकान के अतिरिक्त पड़ोस की दुकान में भी सामान जमा बर्तनों की बिक्री की।
इलेक्ट्रोनिक्स की भी मांग
बाजारों में इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद की भी मांग रही। कम्पनी की ओर से उत्पादों पर स्कीम का ऑफर ने भी लोगों को खरीदारी के लिए आकृषित किया। वाशिंग मशीन, आटा चक्की, गीजर व मिक्सी की अधिक बिक्री हुई। इसके अलावा अन्य इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों ने भी ग्राहकों को लुभाया।

दुपहिया व ज्वैलरी में बूम


धनतेरस पर दुपहिया वाहनों व ज्वैलरी की भी अच्छी ग्राहकी हुई। खासकर पुराने कलदार, चांदी के लक्ष्मी-गणेशजी, नारियल सहित महिला ज्वैलरी की मांग अधिक सामने आई। लोगों की मांग का अनुमान लगा ज्वैलर्स ने पर्याप्त स्टॉक रखा। वहीं ऑटोमोबाइल्स में बाइकों ने युवाओं को काफी लुभाया। एक अनुमान के अनुसार शहर में 500 से अधिक दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इसके अलावा ट्रेक्टर व अन्य वाहनों की भी बिक्री हुई।

एक नजर में आंकड़े
20 करोड़ से अधिक बिक्री का अनुमान
50 लाख के बर्तन बिके
20 दुकानें है इलेक्ट्रोनिक्स की
800 रुपए किलो बिके ताम्बा बर्तन
700 रुपए का पुराना कलदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो