सवाई माधोपुर

उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

गंगापुरसिटी . छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किए गए। यहां राजकीय महाविद्यालय में 4 पदों के मुकाबले 13 आवेदन प्राप्त हुए। कॉलेज में 27 अगस्त को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संगठन सचिव के लिए चुनाव होंगे।

सवाई माधोपुरAug 22, 2019 / 09:28 pm

Rajeev

उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

गंगापुरसिटी . छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किए गए। यहां राजकीय महाविद्यालय में 4 पदों के मुकाबले 13 आवेदन प्राप्त हुए। कॉलेज में 27 अगस्त को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संगठन सचिव के लिए चुनाव होंगे।

नामांकन के लिए उम्मीदवारों का सुबह 10 बजे से ही आना शुरू हो गया। इस दौरान छात्र संगठन एवं कार्यकर्ता कॉलेज के मुख्य दरवाजे तक रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए नामांकन के लिए पहुंचे। इसके बाद पुलिस के जवानों ने उन्हेंं नामांकन कक्ष से पहले ही रोक लिया। नामांकन कक्ष में केवल उम्मीदवार व उनके प्रस्तावकों को ही प्रवेश दिया गया।

नामांकन सूची का प्रकाशन आज


मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल सोनी ने बताया कि चुनाव के लिए कुल 13 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इनमें से अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष पद के लिए 3, महासचिव पद के लिए 2 एवं संयुक्त सचिव पद के लिए 4 नामांकन प्राप्त हुए हैं। वैध नामांकन सूची का प्रकाशन शुक्रवार सुबह 10 बजे किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया से हटने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

इन्होंने भरा नामांकन


चुनाव के लिए पहला नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से भरा गया। इसकेे बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पैनल उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए सन्तोष मीना, आशाराम गुर्जर, आकाश कुमार मीना एवं मनीष कहार ने, उपाध्यक्ष पद के लिए अकलेश कुमार मीना, अशोक सैनी एवं चक्रवर्ती मीना ने, महासचिव पद के लिए दीपक कुमार मीना एवं अंजलि चौरसिया ने नामांकन दाखिल किया। वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए योगेन्द्र सिंह बैरवा, आशा बाई गुर्जर, राजेश कुमार मीना एवं फरदीन खान ने नामांकन भरा।

नामांकन की अलग व्यवस्था


मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से उम्मीदवारों के नामांकन के लिए दो टेबिलों पर अलग-अलग व्यवस्था की गई। पहली टेबिल पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव के लिए व्यवस्था थी। वहीं दूसरी टेबल पर कक्षा प्रतिनिधियों के लिए व्यवस्था की गई थी। हालांकि कक्षा प्रतिनिधि के लिए कोई भी उम्मीदवार नामांकन के लिए नहीं आया। निर्वाचन सदस्यों की ओर से उम्मीदवार से मूल शैक्षणिक दस्तावेज, फोटो एवं पहचान पत्र देखने के बाद ही नामांकन पत्र जमा किया गया।

छात्रों ने जताया ऐतराज


नामांकन के दौरान कॉलेज निर्वाचन कमेटी पूरी मुस्तैदी के साथ नामांकन कार्य में जुटी रही, लेकिन इसी बीच कुछ कॉलेज प्राध्यापक छात्रों के साथ भीड़ में बातचीत करते देखे गए। कुछ छात्रों ने इसे लेकर ऐतराज भी किया। इधर निर्वाचन कमेटी की ओर से प्रधाध्यापकों से इस प्रकार के व्यवहार से दूर रहने को कहा गया। गौरतलब है कि पूर्व में इस प्रकार की शिकायत मिलने पर मामला जांच के स्तर तक पहुंच गया था। ऐसे में कॉलेज प्रशासन निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

इन पदों पर आए इतने आवेदन


पद संख्या
अध्यक्ष 4
उपाध्यक्ष 3
महासचिव 2
संयुक्त सचिव 4


अध्यक्ष सहित चारों पदों पर एक-एक नामांकन
बामनवास . छात्रसंघ चुनाव के लिए स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित चारों पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के बाद उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव पद के लिए एक-एक प्रत्याशी द्वारा ही नामांंंंंंंंकन दाखिल किया गया। उन्होंने बताया कि वैध नामांकन सूची का प्रकाशन शुक्रवार सुबह 10 बजे किया जाएगा।

इन्होंने किए नामांकन दाखिल
अध्यक्ष पद के लिए पूजा कांवट, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका मीना, महासचिव पद के लिए लखनबाई मीना एवं संयुक्त सचिव पद के लिए ऋषिकेश बैरवा ने नामांकन दाखिल किए। महाविद्यालय में कुल 259 मतदाता हैं।

Home / Sawai Madhopur / उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.