scriptकुछ ही देर में खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा,15 कमरों में 124 टेबल पर मतगणना | Candidates' fortune box will open in a while, counting on 124 tables i | Patrika News
सवाई माधोपुर

कुछ ही देर में खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा,15 कमरों में 124 टेबल पर मतगणना

कुछ ही देर में खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा,15 कमरों में 124 टेबल पर मतगणना

सवाई माधोपुरMay 23, 2019 / 01:30 am

Subhash Mishra

patrika

कुछ ही देर में खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा,15 कमरों में 124 टेबल पर मतगणना

टोंक. लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत संसदीय क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से होगी। लोगों में चर्चा का विषय तथा बहस छिड़ी है कि किस के सर जीत का सेहरा बंधेगा। इसको लेकर लोग कई प्रकार की गणित भी लगा रहे हैं। इन सब का खुलासा गुरुवार को हो जाएगा। इधर, मतगणना की तैयारी जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी कर ली है। कुछ ही देर में महाविद्यालय के 15 कमरों में 124 टेबल पर मतगणना का कार्य किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आर. सी. ढेनवाल ने बताया कि डाकमत पत्रों की गणना का कार्य कमरा नम्बर 12 में तीन टेबिलों पर होगा। इटीपीबीएस कमरा नम्बर एक में 5 टेबिलों पर होगा। इसके अलावा संसदीय क्षेत्र के गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 45 फस्र्ट फ्लोर में 12 टेबिलों पर, बामनवास की कमरा 32 एवं 33 फस्र्ट फ्लोर में क्रमश 14 टेबिलों पर, सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की की मतगणना कमरा नम्बर 29 एवं 30 फस्र्ट फ्लोर में 16 टेबिलों पर, खण्डार विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 39 फस्र्ट फ्लोर में 14 टेबिलों पर, मालपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा नम्बर 6 व 9 ग्राउण्ड फ्लोर में 14 टेबिलों पर, निवाई विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 4 व 5 ग्राउण्ड फ्लोर मेें 16 टेबिलों पर, टोंक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 13 ग्राउण्ड फ्लोर में 14 टेबिलों पर एवं विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के मतों की गणना कमरा नम्बर 10 एवं 11 ग्राउण्ड फ्लोर में 16 टेबिलों पर की जाएगी।
यह हुआ था मतदान
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए गत 29 अपे्रल को 63.21 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें कुल 19 लाख 43 हजार 668 मतदाता में से 12 लाख 28 हजार 509 ने मतदान किया था। इसमें 663816 पुरुष तथा 564693 महिलाओं ने मतदान किया था। इसमें पुरुषों का 64.96 तथा महिलाओं का 61.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोनों जिलों के लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान में पुरुष कुल 10 लाख 21 हजार 907 तथा महिला कुल 9 लाख 21 हजार 760 मतदाता थे। इनमें से 6 लाख 63 हजार 816 पुरुषों ने तथा 5 लाख 64 हजार 693 महिलाओं ने मतदान किया था।
दोनों कर रहे जीत के दावे
पूर्व में सांसद एवं केन्द्रीय रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा वर्ष 2009 में सांसद रह चुके है। मीणा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ जीत के प्रति आश्वस्त है तो वर्तमान सांसद भारतीय जनता पार्टी प्रत्यायी सुखबीर सिंह जोनापुरिया भी जीत के प्रति आशान्वित है। उन्होंने परिणाम से पहले विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया है। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी है।
सीधे मुकाबले में किसका चमकेगा भाग्य
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा मैदान में है। वे चुनाव के बाद यहां लोगों के बीच नजर कम ही आए हैं। मतगणना को लेकर वे व उनके समर्थक काफी उत्साहित है। इस लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया आत्म विश्वास से लबरेज दिखे हैं। वे दोनों जिलों में कार्यकर्ताओं की बैठक कर मतगणना स्थल पर पहुंचने का न्योता दे चुके हैं। परिणाम को लेकर उत्साहित हैं।
दिनभर होती रही तैयारी
मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन विभाग बुधवार दिनभर जुटा रहा। मतगणना की जानकारी पाने तथा प्रत्याशियों के समर्थकों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नजदीक आने से रोकने के लिए सआदत पेवेलियन में बैरीकेट्स लगाए गए।
दूसरे दिन आया था परिणाम
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान एक ईवीएम मशीन के खराब हो जाने पर तीन दिन तक मतगणना रूकी रही थी। जबकि देश की अन्य लोकसभा क्षेत्रों में हुए चुनावों के परिणाम जारी हो चुके थे। इस दौरान बैंग्लुरू से 18 घंटे बाद इंजीनियर आए थे। इसके चलते दूसरे दिन परिणाम जारी हुआ था। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण ने भाजपा के किरोड़ी सिंह बैंसला को मात्र 317 वोट से हराया था। वहीं इसके बाद 2014 में भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस के मोहम्मद अजहरुद्दीन को एक लाख 35 हजार 311 मतों से हराया।

Home / Sawai Madhopur / कुछ ही देर में खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा,15 कमरों में 124 टेबल पर मतगणना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो