सवाई माधोपुर

उत्साह से नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी

गंगापुरसिटी . उपखंड में पंचायत राज चुनाव के तहत सोमवार को गंगापुरसिटी पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच पद के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई।

सवाई माधोपुरJan 20, 2020 / 08:25 pm

Rajeev

उत्साह से नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी

गंगापुरसिटी . उपखंड में पंचायत राज चुनाव के तहत सोमवार को गंगापुरसिटी पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच पद के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई।

नामांकन के लिए सुबह से ही चुनाव केन्द्रों के बाहर लोगों का जमावड़ लग गया। इससे पहले प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नाचते-गाते एवं नारे लगाते हुए पहुंचे। कई जगह प्रत्याशी बैण्डबाजों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। ग्राम पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए बुधवार को महिला-पुरुषों की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कतार लगी रही। उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान बस्ती मां के जयकारे भी गूंजे। केन्द्रों पर शाम तक लोगों की भीड़ की स्थिति बनी रही।

आज होगी तस्वीर साफ


सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंगलवार को नामांकन वापसी के बाद चुनाव मैदान में डटे रहने वाले प्रत्याशियों के बाद चुनावी तस्वीर साफ होगी। प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के बाद मतदाताओं की टोह लेते नजर आ रहे हैं।

43 पंचायतों में सरपंच के लिए 746 और वार्ड पंच के लिए 1372 नामांकन


पंचायत राज संस्थाओं के तृतीय चरण में गंगापुरसिटी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। यहां 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 746 तथा 457 वार्डों में वार्ड पंच के लिए 1372 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

नामांकन प्रक्रिया के लिए रविवार शाम ही जिला मुख्यालय से आरओ व पीओ सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंच गए। सोमवार सुबह 1०.3० बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 4.3० बजे तक चली। इस दौरान दावेदारों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। नामांकन का समय प्रारंभ होने के साथ ही चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों व समर्थकों का मतदान स्थलों पर पहुंचना शुरू हो गया।
सरपंच ही नहीं वार्ड पंचों के दावेदारों के साथ भी समर्थक नजर आए। दावेदारों ने चुनाव केन्द्र पर नाम निर्देशन पत्र की पूर्ति कराई और इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि पंचायत समिति क्षेत्र में ४४ ग्राम पंचायत है, लेकिन महानंदपुर ड्योडा ग्राम पंचायत के चुनाव पर उच्च न्यायालय की ओर से स्थगन आदेश जारी किए जाने से 43 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव होंगे।

कहां कितने नामांकन


नियंत्रण कक्ष के अनुसार ग्राम पंचायत अहमदपुर में सरपंच के लिए 14 नामांकन, वार्ड पंच के लिए 23 नामांकन दाखिल किए गए है। इसी प्रकार सरपंच व वार्ड पंच के लिए आस्ट्रोली मय सोनपुर में 1० व 21, खूटला सलौना में 15 व 16, बाढक़लां में 11 व 15, बिदरख्या में 22 व 25, अमरगढ़ 21 व 24, बूचौलाई 15 व 25, मीना बड़ौदा 5 व 3०, कुनकटा कलां 1० व 25, तलावड़ा 16 व 24, खानपुर बड़ौदा 18 व 48, जाट बड़ौदा 26 व 31, चूली 17 व 5०, छाबा 23 व 31, महूकलां 26 व 89, मोहचा 18 व 29, भालपुर 12 व 7, शिवाला 2० व 15, बगलाई 32 व 25, बामनबड़ौदा 8 व 24, बड़ौली 14 व 4०, हिंगोट्या 8 व 15, हीरापुर 19 व 17, जीवली 26 व 3०, खंडीप 24 व 37, खेडाबाढ़ रामगढ़ 14 व 35, मीना बड़ौदा 5 व 3०, मेडी 16 व 21, नारायणपुर टटवाडा 25 व 29, नौगांव 18 व 3०, पावटा 27 व 32, फुलवाडा 1० व 28, पीलोदा 26 व 44, रायपुर 31 व 48, रेण्डायल गुर्जर 14 व 3०, सलेमपुर 14 व 22, सेवा 19 व 31, श्यारौली 8 व 51, टोकसी 12 व 32, उदेई कलां 12 व 46, उदेई खुर्द 11 व 35, उमरी 13 व 28, वजीरपुर 41 व 84 ने नामांकन दाखिल किए हैं।

सबसे अधिक, सबसे कम


सरपंच पद के लिए सबसे अधिक 41 नामांकन पत्र ग्राम पंचायत वजीरपुर में दाखिल किए गए हैं। वहीं सबसे कम मीना बड़ौदा व मीनापाड़ा में 5-5 ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए है।

नामांकन भरने उमड़ा हुजूम


वजीरपुर . पंचायती राज के तीसरे चरण चुनाव के लिए सरपंच एवं वार्ड पंच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। ग्राम पंचायत वजीरपुर में 23 वार्डों के साथ ग्राम पंचायत के चुनाव 29 जनवरी को होंगे। सरपंच और वार्ड पंच प्रत्याशियों में नामांकन भरने के दौरान खासा उत्साह देखा गया। सुबह 10.30 बजे से ही कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ढोल-नगाड़ों के साथ प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी हनुमान प्रसाद शर्मा के समक्ष नामांकन दाखिल कराया। नामांकन के बाद सरपंच और वार्ड पंच प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाते नजर आए।
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कही जाने वाली वजीरपुर ग्राम पंचायत में इस बार सरपंचद पद के लिए सामान्य सीट आने से ग्रामीणों में खासा उत्साह है। सरपंच और वार्ड पंच प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी के लिए जनता से जनसंपर्क करने में जुट गए हैं। अब 21 जनवरी को नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत वजीरपुर से 84 आवेदन वार्ड पंच और 41 नामांकन सरपंच प्रत्याशियों के आए हैं। दोपहर बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली और पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल ने विद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दावेदारों ने नामांकन में दिखाया दम


तलावड़ा . गंगापुरसिटी पंचायत समिति क्षेत्र की उपतहसील मुख्यालय तलावड़ा के अधीन आने वाली 9 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को तृतीय चरण के होने वाले चुनावों के लिए सोमवार को क्षेत्र की तलावड़ा, अमरगढ़, खेड़ा बाढ़ रामगढ़, बूचौलाई, कुनकटा कलां, हीरापुर, नारायणपुर, मीणापाड़ा व नौगांव पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरे गए।
कोहरे व सर्दी के बीच सरपंच व वार्ड पंच दावेदार अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित रिर्टनिंग अधिकारी कार्यालय पहुंचे। रिर्टनिंग अधिकारी हरिमोहन मीणा ने बताया कि सरपंच पद के लिए १८ फार्म दिए गए। इनमें 16 उम्मीदवारों ने फार्म जमा कराए हैं। वहीं 9 वार्डों में वार्ड पंच चुनाव के लिए 24 फार्म दिए। इनमें सभी ने फार्म भरकर जमा करा दिए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.