script

राजधानी को महज एक, दक्षिण से संपर्क अधूरा

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 19, 2019 08:28:47 pm

गंगापुरसिटी . शहर भले ही शिक्षा के क्षेत्र में नित नई ऊंचाईयां छू रहा हो या फिर जिला बनने की रेस में शामिल हो, लेकिन आवागमन की दौड़ में खासा पिछड़ा नजर आ रहा है। राजधानी जयपुर से जुडऩे के लिए यहां से महज एक ही ट्रेन जाती है। दूसरी ट्रेन सप्ताह में सिर्फ एक ही दिन मिल पाती है। ऐसे में लोग या तो बसों में सफर करते हैं या फिर सवाईमाधोपुर जाकर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हैं। इससे इतर दक्षिण को जाने वाली ट्रेनों का यहां ठहराव नहीं होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी को महज एक, दक्षिण से संपर्क अधूरा

राजधानी को महज एक, दक्षिण से संपर्क अधूरा

गंगापुरसिटी . शहर भले ही शिक्षा के क्षेत्र में नित नई ऊंचाईयां छू रहा हो या फिर जिला बनने की रेस में शामिल हो, लेकिन आवागमन की दौड़ में खासा पिछड़ा नजर आ रहा है। राजधानी जयपुर से जुडऩे के लिए यहां से महज एक ही ट्रेन जाती है। दूसरी ट्रेन सप्ताह में सिर्फ एक ही दिन मिल पाती है। ऐसे में लोग या तो बसों में सफर करते हैं या फिर सवाईमाधोपुर जाकर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हैं। इससे इतर दक्षिण को जाने वाली ट्रेनों का यहां ठहराव नहीं होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेन से जयपुर जाने की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए अभी यहां महज जयपुर-बयाना ट्रेन ही है। उसका भी समय लोगों के हिसाब से मुफीद नहीं रहता है। इसके अलावा सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को रांची-अजमेर एक्सप्रेस मिल पाती है। बाकी अन्य दिनों में लोगों को महज एक ही ट्रेन के भरोसे रहना पड़ता है। इसके चलते लोग बसों में सफर करने को मजबूर हैं। बसों में किराया अधिक होने और सफर दुरुह होने के कारण लोग बसों से कतराते हैं, लेकिन अन्य कोई विकल्प नहीं होने के कारण वह मजबूरन बसों में यात्रा करते हैं।
खास बात यह है कि मुंबई-दिल्ली के बीच चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों का यहां ठहराव नहीं है। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी हो रही है। कई मर्तबा मांग उठने के बाद भी रेलवे प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जयपुर से आने वाली ट्रेन भी यहां नहीं ठहरती हैं। जयपुर-बयाना एक्सप्रेस के अलावा सिर्फ रांची-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव ही गंगापुरसिटी स्टेशन पर दिया गया है। बाकी अन्य ट्रेनें यहां से बिना ठहरे ही निकल जाती हैं।

अब दौसा लाइन से उम्मीद


गंगापुरसिटी स्टेशन अभी तक बी श्रेणी का है। ऐसे में सुविधाओं का टोटा बना रहने के साथ ही ट्रेनों का ठहराव भी कम है। वर्तमान में गंगापुर से दौसा के लिए लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस लाइन का काम पूरा होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि यहां ट्रेनों का ठहराव होगा। खास बात यह है कि लोगों को राजधानी के लिए सुगम सफर मिल जाएगा। इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इन ट्रेनों का नहीं यहां ठहराव


लखनऊ वीकली एक्सप्रेस
गुजरात संपर्क क्रांति
निजामुद्दीन गरीब रथ
युवा एक्सप्रेस
अगस्त क्रांति राजधानी
जम्मू तवी एक्सप्रेस
हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट
हमसफर एक्सप्रेस
अंत्योदय एक्सप्रेस
सर्वोदय एक्सप्रेस
स्वराज एक्सप्रेस


फैक्ट फाइल


135 रुपए है जयपुर का बस का किराया
1 ट्रेन रोज है जयपुर के लिए
1 ट्रेन सिर्फ सप्ताह में एक दिन जाती है जयपुर
45 रुपए है जयपुर-बयाना ट्रेन में किराया
75 रुपए है शुक्रवार को जाने वाली ट्रेन का किराया

इनका कहना है
गंगापुरसिटी स्टेशन से जयपुर के लिए रोज एक ट्रेन जयपुर-बयाना है। इसके अलावा सप्ताह में हर शुक्रवार को रांची-अजमेर एक्सप्रेस भी है। बाकी अन्य ट्रेनों का ठहराव यहां नहीं है।
– सी.एल. मीना, स्टेशन अधीक्षक गंगापुरसिटी

ट्रेंडिंग वीडियो