सवाई माधोपुर

कांग्रेस MLA खिलाड़ी लाल बैरवा और उनके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

( Case against MLA khiladi lal bairwa ) ये रिपोर्ट विजेन्द्र अग्रवाल निवासी सिंधी कॉलोनी बनी पार्क जयपुर ने दर्ज कराई है।
 

सवाई माधोपुरJun 15, 2019 / 09:20 pm

abdul bari

कांग्रेस MLA खिलाड़ीलाल बैरवा और उनके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

सवाईमाधोपुर.
यहां रणथम्भौर रोड स्थित लीजशुदा होटल से लीजधारक को बेदखल करने के मामले में बसेड़ी (धौलपुर) विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ( MLA khiladi lal bairwa ) एवं उनके पुत्र सन्नी बैरवा के खिलाफ यहां कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज ( Case against MLA khiladi lal bairwa ) हुआ है। ये रिपोर्ट विजेन्द्र अग्रवाल निवासी सिंधी कॉलोनी बनी पार्क जयपुर ने दर्ज कराई है।

क्या है मामला
दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रार्थी की ग्लिट्स हॉस्पिलिटी एक पार्टनरशिप फर्म है। जिसमें प्रार्थी की पत्नी स्मिता रेलिया अग्रवाल एक पार्टनर है। फर्म ने रणथम्भौर सफारी लॉज यूनिट ऑफ मैसर्स सनी विलास रणथम्भौर रोड सवाईमाधोपुर के पार्टनर खिलाड़ीलाल बैरवा पुत्र नारायण लाल बैरवा एवं सन्नी बैरवा पुत्र खिलाड़ीलाल बैरवा से एक होटल सन्नी विलास 1 अगस्त 2015 से लीज पर लिया था। ये लीज नौ साल के लिए ली गई थी। जो 2024 में पूरी होनी थी। लीज के संबंध में पत्र निष्पादित भी किया गया। इसके बाद से वह उक्त लीज शुदा होटल में होटल ग्लिट्स के नाम से व्यवसाय कर रहा है। लीज लेते समय ये होटल जीर्ण-शीर्ण हालत में थी। होटल की भौतिक स्थिति खराब थी। प्राथी का कहना है कि उसने अपने श्रम से इसमें सुधार कर काफी अच्छी स्थिति में लाकर संचालित कर रहा था। इसमें प्रार्थी का काफी पैसा भी खर्च हुआ।
 

आरोप है कि उक्त होटल ने बाजार में जब अच्छी साख जमा ली तो आरोपियों ने धोखाधड़ी की नियत से अनावश्यक दबाव बनाना शुरू कर दिया और मनमर्जी से होटल में सुधार कराए। परिवादी ने रिपोर्ट में आरोप लगया कि 12 जून शाम को खिलाड़ीलाल बैरवा ( Baseri MLA ) एवं पुत्र सन्नी बैरवा सहित 5-6 लोग होटल आए और मौजूद स्टाफ से सभी कमरों की चाबियां मांगी, आरोप है कि उनको धमकाया कि मैं कांग्रेस सरकार ( congress ) में एमएलए हूं और मेरी सरकार है। मैं तुम्हारी पिटाई करा दूंगा। एससी-एसटी के मुकदमे में फंसा दूंगा। जमानत भी नहीं होने दूंगा। आरोप है कि स्टाफ को बाहर निकाल दिया और होटल के ताला लगा दिया। खुद अंदर चला गया। ग्लिटस का बोर्ड भी तोड़ दिया।

नोटिस भी नहीं दिया
परिवादी ने बताया कि 12 जून को मैं बाहर था। अगले दिन जब होटल पहुंचा तो उसे अंदर घुसने नहीं दिया और कहा कि इस होटल से तुम्हारा कोई लेना देना नहीं है। परिवादी का आरोप है कि विधायक ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर लीज शुदा होटल पर कब्जा करते हुए सारा सामान व 50 हजार रुपए रख लिए। परिवादी का ये भी कहना है कि अगर होटल खाली कराना था तो तीन माह का नोटिस दिया जाना चाहिए था, लेकिन वह भी नहीं दिया। उधर, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना है…
ये आपसी विवाद है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। मामला देखने व जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जा सकेगी।

समीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, सवाईमाधोपुर

 
यह खबरें भी पढ़ें..

गजब का हौसला.. रात 1 बजे दिया नन्हीं परी को जन्म, सुबह दी बीएड की परीक्षा

नहीं खोला अस्पताल का दरवाजा.. आखिर, तड़पती प्रसूता ने अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म
Illegal Opium In Rajasthan : भारी मात्रा में अवैध अफीम ले जा रहे दो जने पकड़े, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीस लाख रूपए है कीमत

Home / Sawai Madhopur / कांग्रेस MLA खिलाड़ी लाल बैरवा और उनके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.