सवाई माधोपुर

बंधा गांव में महिला की हत्या का मामला…सबूत नष्ट करने के मामले में आठ जने गिरफ्तार

बंधा गांव में महिला की हत्या का मामला…सबूत नष्ट करने के मामले में आठ जने गिरफ्तार

सवाई माधोपुरJan 16, 2018 / 01:34 pm

Shubham Mittal

सूरवाल- आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद स्टाफ को निर्देश देते थानाधिकारी अनूपसिंह।

सबूत नष्ट करने के मामले में आठ जने गिरफ्तार
सवाईमाधोपुर. ग्राम पंचायत लोरवाड़ा के बंधा गांव में दो दिन पूर्व हुई महिला की हत्या के मामले में सूरवाल थाना पुलिस ने पूरे दिन जांच पड़ताल एवं पूछताछ के बाद देर शाम आठ लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों पर सबूत नष्ट करने के आरोप थे। पुलिस ने गंदोड्या मीना को पत्नी की हत्या और पुत्र पर जानलेवा हमला करने का आरोपित माना है। फिलहाल आरोपी का सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सूरवाल थानाधिकारी अनूपसिंह ने बताया कि पुलिस ने रमेशी की हत्या के सबूत नष्ट करने के मामले में बंधा गांव के आठ लोगों को गिरफ्तार किया, इनमें रामखिलाड़ी पुत्र पूनीराम मीना, सहदेव पुत्र हजारी मीना, मुकेश उर्फ लीलो पुत्र रामरतन मीना, उस्ताद पुत्र टीकाराम, रामभजन पुत्र नाथू मीना, रामकेश पुत्र फूलचंद, गुलजीराम पुत्र प्रेमराज और पृथ्वीराज पुत्र रामकरण मीना शामिल है।

पूछताछ के बाद कर लिया गिरफ्तार
सूरवाल थाना पुलिस ने इन सभी को सोमवार को थाने पर बुलाया और दिन भर चले अनुसंधान के बाद थाने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि यह जमानती अपराध होने के कारण पुलिस ने इन्हें जमानत पर छोड़ दिया। घटना के दिन पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को और भी लोगों की तलाश है।
हथियार बरामदगी के प्रयास जारी पुलिस के अनुसार महिला रमेशी की हत्या धारदार हथियार से की गई है। इसे बरामद करने का प्रयास जारी है, लेकिन हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इसकी तह तक पहुंच पाएगी। सोमवार को पुलिस द्वारा जारी रही कार्रवाई की पुलिस अधीक्षक मामनसिंह और सीओ सिटी सुभाष मिश्रा ने भी जानकारी ली।
पुलिस की थी इन पर विशेष नजर, पहले ही दे दी थी चेतावनी
खास बात है कि सबूत नष्ट करने वाले इन आरोपितों पर हत्या के बाद से ही पुलिस की विशेष नजर थी। आठों जने श्मशान में भी मौजूद थे, जहां महिला के शव को जलाया जा रहा था। इस दौरान जब पुलिस यहां पहुंची थी तब इन सभी को चेतावनी दे दी थी कि ये कहीं फरार होकर नहीं जाएंगे तथा पुलिस जब भी इन्हें थाने पर बुलाएं, ये उसी समय उपस्थित होंगे।

Home / Sawai Madhopur / बंधा गांव में महिला की हत्या का मामला…सबूत नष्ट करने के मामले में आठ जने गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.