scriptखंडहर रेल आवासों का किराया वसूलना बंद हो | Cease to collect rent on ruins rail houses | Patrika News

खंडहर रेल आवासों का किराया वसूलना बंद हो

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 19, 2019 09:21:42 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . रहने के अयोग्य एवं खंडहर रेल आवासों को जबर्दस्ती रेल कर्मचारी के नाम आवंटित कर उसका किराया वसूलने के विरोध में सोमवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारियों ने सहायक मंडल इंजीनियर आर.के. तिवारी को ज्ञापन देकर अयोग्य रेल आवासों को अवन्डन करने की मांग की।

gangapurcity news

खंडहर रेल आवासों का किराया वसूलना बंद हो

गंगापुरसिटी . रहने के अयोग्य एवं खंडहर रेल आवासों को जबर्दस्ती रेल कर्मचारी के नाम आवंटित कर उसका किराया वसूलने के विरोध में सोमवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारियों ने सहायक मंडल इंजीनियर आर.के. तिवारी को ज्ञापन देकर अयोग्य रेल आवासों को अवन्डन करने की मांग की।

ज्ञापन में कहा कि श्रीमहावीरजी, खंडीप, पीलोदा, छोटी उदेई, लालपुर उमरी, नारायणपुर-टटवाड़ा, निमोदा एवं मलारना सहित गंगापुरसिटी में भी इंजीनियरिंग विभाग के रेल आवासों की स्थिति दयनीय है। यह आवास जानवर बांधने के लायक तक नहीं है।
ऐसे आवासों को रेल कर्मचारियों के नाम आवंटित कर कर्मचारियों से मकान भाड़ा व किराया वसूला जा रहा है। कई जगह तो आवासों में लाइट-पानी तक नहीं हैं, लेकिन उसके बिल थमाए जा रहे हैं। पीलोदा, लालपुर उमरी व गंगापुर में गैंग चाल में कर्मचारियों के औजार रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि नियमानुसार उनके लिए टूल रूम होने चाहिए। सभी जगह रेल आवासों में बारिश के पानी के छत से लीकेज की समस्या है।
रेलवे कॉलोनी में सडक़ों में बने गड्ढों में पानी जमा है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ज्ञापन में इंजीनियरिंग विभाग के 1900 एवं 2400 ग्रेड पे कर्मचारियों को टाइप-2 एवं जो 28 सौ ग्रेड पे वालों को टाइप-3 आवास आवंटित किए जाएं। इस दौरान ट्रेकमैनों की पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की गई। इसके अलावा महावीरजी से मलारना के बीच समपार फाटकों पर कुर्सी-टेबल की व्यवस्था करने, ट्रेकमैनों को बरसाती कोट वितरण करने एवं छोटे स्टेशनों पर बने आवासों की सफाई कराने की मांग की गई। इस अवसर पर लोको शाखा अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, सचिव राजेश, इमरान खान, चंद्रशेखर शर्मा, अशोक गुप्ता, शशि शर्मा, गजानंद शर्मा एवं शरीफ खान आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो