scriptबेबा को दफ्तर बुलाकर दिया प्रमाण पत्र | Certificate given to Baba by calling office | Patrika News

बेबा को दफ्तर बुलाकर दिया प्रमाण पत्र

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 22, 2019 09:38:07 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . गत दिनों जनसुनवाई में बच्चों के लालन-पालन के लिए सरकारी सहायता की गुहार लगाने वाली बेबा को गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज कुमार ओझा ने दफ्तर बुलाकर उसे वस्त्र एवं खाद्य सामग्री केसाथ खाद्य सुरक्षा अधिकार प्रमाण पत्र सौंपा।

बेबा को दफ्तर बुलाकर दिया प्रमाण पत्र

बेबा को दफ्तर बुलाकर दिया प्रमाण पत्र

गंगापुरसिटी . गत दिनों जनसुनवाई में बच्चों के लालन-पालन के लिए सरकारी सहायता की गुहार लगाने वाली बेबा को गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज कुमार ओझा ने दफ्तर बुलाकर उसे वस्त्र एवं खाद्य सामग्री केसाथ खाद्य सुरक्षा अधिकार प्रमाण पत्र सौंपा।

कुछ दिन पहले एडीएम ओझा ने उदेई कलां स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जन सुनवाई की। इस दौरान जरीना बानो नाम की विधवा महिला ने अपनी पीड़ा एडीएम को सुनाई थी। महिला ने बताया था कि उसके पति की एक दुर्घटना में करीब तीन साल पहले मौत हो चुकी है। उसके ३ छोटे बच्चे हैं।
गुजर-बसर का कोई जरिया नहीं होने से फांकाकसी में दिन गुजर रहे हैं। इस पर एडीएम ने तुरन्त संबंधित कर्मचारियों को महिला को राज्य सरकार की ओर से चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। योजना के लाभ संबंधी प्रक्रिया पूर्ण होने पर गुरुवार को एडीएम ने खुद अपने हाथों से महिला को वस्त्र, खाद्य सामग्री एवं खाद्य सुरक्षा अधिकार पत्र सौंपा। साथ ही आगे भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान समाजसेवी मुक्तदिर अहमद भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो