scriptचम्बल डुबो रही विभाग की नैया | Chambal is immersing the department | Patrika News

चम्बल डुबो रही विभाग की नैया

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 16, 2019 08:25:08 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . शहर में बेकाबू हो चली पेयजल व्यवस्था को विभाग ट्यूबवैल-टैंकरों से पटरी पर लाने की कवायद में है, लेकिन कई स्थानों पर अब भी व्यवस्था बेपटरी नजर आ रही है। चम्बल नदी से पानी नहीं मिलने के कारण शहर में पेयजल किल्लत बढ़ी हुई है। शहर में कई स्थानों पर अभी भी लोगों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को भाजपाइयों ने समस्या समाधान नहीं होने पर जलदाय विभाग का घेराव करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

चम्बल डुबो रही विभाग की नैया

चम्बल डुबो रही विभाग की नैया

गंगापुरसिटी . शहर में बेकाबू हो चली पेयजल व्यवस्था को विभाग ट्यूबवैल-टैंकरों से पटरी पर लाने की कवायद में है, लेकिन कई स्थानों पर अब भी व्यवस्था बेपटरी नजर आ रही है। चम्बल नदी से पानी नहीं मिलने के कारण शहर में पेयजल किल्लत बढ़ी हुई है। शहर में कई स्थानों पर अभी भी लोगों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को भाजपाइयों ने समस्या समाधान नहीं होने पर जलदाय विभाग का घेराव करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

शहर के लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से कई कॉलोनियों में तीन दिन में एक बार पानी दिया जा रहा है। वह भी महज 15 मिनट के लिए। वहीं विभाग का दावा है कि एक दिन छोडक़र शहर में करीब 35 मिनट पेयजल सप्लाई दी जा रही है। शहर की नसिया कॉलोनी, वैद्य कॉलोनी एवं नृसिंह कॉलोनी के लोगों ने बताया कि विभाग की ओर से डाले जा रहे ‘टैंकर ऊंट के मुंह में जीरा’ साबित हो रहे हैं।
इससे शहरवासियों की प्यास नहीं बुझ पा रही है। विभागीय जानकारी के अनुसार शहर में १२८ लाख लीटर पानी की प्रतिदिन जरूरत है, लेकिन चम्बल नदी से मिलने वाला २० लाख लीटर पानी बंद है। ट्यूबवैलों के जरिए महज ३८ लाख लीटर पानी की ही आपूर्ति हो पा रही है। ऐसे में लोगों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है। हालांकि शहर में एक ही दिन में तीन जगह जाम लगने के बाद विभाग ने टैंकरों के पानी की सप्लाई शुरू की है, लेकिन अभी तक व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट सकी है।

इंटकवेल हुआ जाम


चम्बल नदी में इस बार आए पानी की वजह से इंटकवेल का पंप जाम हो गया है। ऐसे में चम्बल से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में शहर को मिलने वाले 20 लाख लीटर पानी की आपूर्ति 2 अक्टूबर से बंद है। ऐसे में शहर के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।

22 को घेराव की चेतावनी


शहर में पिछले कई दिनों से चल रही पेयजल की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में हुई। इसमें आगामी दिनों में पेयजल समस्या के निराकरण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने का निर्णय किया। मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी ने अंत मे सभी का आभार जताया। बैठक के बाद पूर्व विधायक के नेतृत्व में सभी भाजपाई एसडीएम विजेन्द्र मीना से मिले। भाजपाइयों ने कहा कि पिछले दिनों सांसद की उपस्थिति में जनसुनवाई के दौरान जल की भीषण समस्या को लेकर उचित समाधान करने के निर्देश दिए गए, लेकिन अब भी समस्या जस की तस है। नसिया कॉलोनी निवासी धनेश शर्मा, पार्षद कमलेश महावर एवं पूर्व पार्षद भरतलाल मीना ने समस्या को गंभीर बताया। महेंद्र दीक्षित ने कहा कि संजय कॉलोनी में पिछले दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है।
मिर्जापुर निवासी चिरंजी लोधा ने कहा कि पेयजल की खासी किल्लत बनी हुई है। इस पर एसडीएम ने टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाने की बात कही। पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि 21 अक्टूबर तक पेयजल समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो 22 अक्टूबर को जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने रेस्क्यू कर पंप बदलवाने की बात कही। इस दौरान मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा, मनोज बंसल, मदन मोहन आर्य, रामसिंह खटाना, जगदीश गिरी, सीताराम सिसोदिया, महेंद्र दीक्षित, मिथलेश व्यास, गोपाल धामोनिया, पंचायत सदस्य उदय सिंह गुर्जर, कुलदीप जैमिनी, जमनालाल वैष्णव, रामभरोसी शर्मा, पार्षद वीरू पुजारी, राजेन्द्र प्रसाद, वेदप्रकाश सोनवाल आदि मौजूद रहे।

इनका कहना है
बोरिंग के जरिए शहर में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शहर में जहां भी किल्लत वहां टैंकरों से पानी डलवाया जा रहा है। इंटकवेल को सही होने में थोड़ा वक्त लगेगा। पार्षद या लोगों की मांग पर तुरंत टैंकर भेजे जा रहे हैं।
– रामकेश मीणा, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग गंगापुरसिटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो