script

चौथ का बरवाड़ा से बूंदी से जा रही थी बस, रास्ते में खड़ी करवाई बस

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 22, 2019 02:13:33 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

चौथ का बरवाड़ा से बूंदी से जा रही थी बस : चीफ मैनेजर ने दिए कार्रवाई के आदेश, यात्रियों को दूसरी बस में किया रवाना

रोडवेज परिचालक ने नशे में मचाया हुड़दंग, रास्ते में खड़ी करवाई बस

Bus in sawai madhopur

चौथ का बरवाड़ा. चौथ का बरवाड़ा से बूंदी जाने वाली राजस्थान परिवहन निगम की बस में परिचालक श्रवण लाल ने नशे में धुत होकर हंगामा किया।
परिचालक ने बस को यात्रियो सहित उनियारा के पास पलाई के आगे बीच सड़क पर खड़ा करवा दिया। इसके बाद सूचना मिलने पर बूंदी चीफ मैनेजर विक्रम सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट देकर आरोपी परिचालक को गिरफ्तार करवाया व मेडिकल जांच करवाई।

वहीं बाद में बस में सवार करीब 20 यात्रियों को कोटा से आई दूसरी बस में बूंदी के लिए रवाना किया। बस में अधिकतर महिलाएं सवार थी। रोडवेज बस चालक ने बताया कि परिचालक ने कब शराब पी जिसकी जानकारी उसे भी नहीं लगी। जब बस पलाई पंहुची तो शराब के नशे में धुत परिचालक ने हंगामा शुरू कर दिया तथा बस को आगे बढऩे नहीं दिया। शिकायत के बाद परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक यूडी खान ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश
दिए है।
यों चला घटनाक्रम
सुबह 8 बजे चौथ का बरवाड़ा से बूंदी के लिए रवाना हुई बस
9.45 बजे परिचालक ने बस में हंगामा करना शुरू किया
10 बजे बस पलाई पहुंची तो बस खड़ी करवा दी
11.30 बजे यात्रियों को दूसरी बस में किया रवाना
11.45 बजे बूंदी चीफ मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस
दोपहर 12 बजे पुलिस आरोपी को पकड़ ले गई थाने
परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक यूडी खान ने दिए जांच के आदेश

आरोपी परिचालक खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए है। कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद यात्रियों को दूसरी बस में बैठकार बूंदी पंहुचाया गया। - विक्रम सिंह, चीफ मैनेजर, बूंदी

परिचालक द्वारा बस में शराब पीकर हंगामा करने की घटना बेहद शर्मनाक है। रोड़वेज बस परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे भविष्य में यात्रा के दौरान कभी ऐसी हरकत ना करे। – ज्योति व प्रेमराज, बस यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो