scriptम्हारी छोरियां नहीं छोरों से कम … | Patrika News

म्हारी छोरियां नहीं छोरों से कम …

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 24, 2018 12:12:50 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं कि …’ फिल्म दंगल के डायलॉग की तर्ज पर गंगापुरसिटी में इन दिनों बेटियां अपना दमदम खूब दिखाती नजर आ रही हैं। खोखो, कबड्डी और बालीवॉल सरीखे खेलों में बेटियों का हुनर देखते ही बन रहा है। कोटा विश्वविद्यालय की ओर से अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में चल रही १५वीं अन्तर महाविद्यालय (महिला) क्रीड़ा प्रतियोगिता में रविवार को बेटियों ने खूब दमखम दिखाया।

gangapurcity news

म्हारी छोरियां नहीं छोरों से कम …

गंगापुरसिटी . ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं कि …’ फिल्म दंगल के डायलॉग की तर्ज पर गंगापुरसिटी में इन दिनों बेटियां अपना दमदम खूब दिखाती नजर आ रही हैं। खोखो, कबड्डी और बालीवॉल सरीखे खेलों में बेटियों का हुनर देखते ही बन रहा है। कोटा विश्वविद्यालय की ओर से अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में चल रही १५वीं अन्तर महाविद्यालय (महिला) क्रीड़ा प्रतियोगिता में रविवार को बेटियों ने खूब दमखम दिखाया।

महामंत्री अरविन्द गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में खोखो का तीसरा मैच राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटा व राजकीय कॉमर्स कॉलेज कोटा के बीच हुआ। इसमें कन्या महाविद्यालय कोटा विजयी रहा। चौथा मैच जेडीबी विज्ञान कॉलेज कोटा व अग्रवाल शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय गंगापुरसिटी के बीच हुआ। इसमें जेडीबी कॉलेज कोटा विजयी रहा। खोखो का प्रथम सेमीफाइनल मैच अग्रवाल कन्या महाविद्यालय व राजकीय क ला कन्या महाविद्यालय क ोटा के बीच हुआ। इसमें अग्रवाल कन्या महाविद्यालय विजयी रहा।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिण्डौन सिटी विजयी रहा। फाइनल मैच में अग्रवाल कन्या महाविद्यालय ने अग्रसेन कन्या कॉलेज को हराया। इसी प्रकार कबडï्डी प्रतियोगिता में पांचवा मैच एमजीआर कॉलेज अन्ता व अग्रसेन टीटी कॉलेज हिण्डौन के बीच हुआ। इसमेें अग्रसेन टीटी कॉलेज विजयी रहा।

छठा मैच अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिण्डौन व अग्रवाल टीटी कॉलेज गंगापुर के बीच हुआ इसमें अग्रसेन कन्या कॉलेज हिण्डौन विजयी रहा। सातवां मैच जेडीबी विज्ञान कॉलेज कोटा व भारत माता किशनगंज के बीच हुआ। इसमें राजकीय कॉमर्स कॉलेज विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच राजकीय पीजी कॉलेज बांरा व राजकीय कन्या कॉलेज बूंदी के बीच हुआ इसमें बूंदी कॉलेज विजयी रहा।
इसी प्रकार वालीबॉल का फाइनल मैच राजकीय कॉमर्स कॉलेज कोटा व राजकीय कन्या कॉलेज बंूदी के बीच हुआ। इसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी विजयी रहा। आयोजन अध्यक्ष व प्राचार्य डॉ.बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मैचों में कोटा विश्व विद्यालय से आए पर्यवेक्षक योगेश कोटीया, डॉ. धर्मेन्द्र दुबे, डॉ. धीरेन्द्र सक्सेना, तीरथ सिंह, अमर यादव, आर.पी. मीना, मूलचन्द शर्मा, आर.पी. यादव, अरुण सारस्वत व स्थानीय पीटीआई रामगोपाल, हमीद, प्रकाश, विष्णु, सुआलाल एवं सफी मोहम्मद आदि के निर्देशन में कराए जा रहे हैं। इस अवसर संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल, राजकुमार गोयनका, हरिओम भगत, सतीश कुमार मित्तल एवं प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक गोविन्द सहाय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो