scriptबच्चों को पौष्टिक आहार खिलाना जरूरी | Children need to feed nutritious diet | Patrika News
सवाई माधोपुर

बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाना जरूरी

बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाना जरूरी

सवाई माधोपुरMar 24, 2019 / 02:50 pm

rakesh verma

उपस्थित अतिथि एवं स्कूल के बच्चे।

भगवतगढ़. जटवाड़ा कलां में शांति विद्यापीठ में शनिवार को पोषण दिवस पर उपस्थित अतिथि एवं स्कूल के बच्चे।

भगवतगढ़. जटवाड़ा कलां में शांति विद्यापीठ स्कूल में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से नेहरू युवक मण्डल एवं विवेकानन्द युवा मण्डल जटवाड़ा कलां के संयुक्त तत्वावधान में पोषण दिवस मनाया गया। नेहरू युवा मण्डल के संरक्षक सुरेश मावंडी ने बताया कि पोषण दिवस कार्यक्रम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष शर्मा ने कहा कि बचपन में बच्चों को भरपूर मात्रा में पौष्टिक आहार खिलाना जरूरी है, जिससे बच्चे युवा अवस्था में ज्यादा विकसित हो सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन में पौष्टिक आहार मिले। इसके लिए सरकारी स्तर पर भी विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं एवं अन्य मतदाताओं को बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मण्डल अध्यक्ष सीमा मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

होली मिलन समारोह व फागोत्सव आज
सवाईमाधोपुर. सैनी (माली) नवयुवक मण्डल मंच मालियान चारों पाड़ा के तत्वावधान में रविवार रात आठ बजे से शहर गलता रोड दामोदरजी मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह व फागोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। कोषाध्यक्ष दामोदर सैनी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान दामोदरजी मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। होली गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

Home / Sawai Madhopur / बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाना जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो