सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन
सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

-दस दिन से नहीं निकली तेज धूप
सवाईमाधोपुर. शहर सहित जिलेभर में इन दिनों सर्दी के तीखे तेवर बने है। स्थिति ये है कि पिछले दस दिन से लोग तेज धूप का इंतजार कर रहे है लेकिन सुबह से शाम तक बादल छाने से धूप नहीं निकल रही है। रविवार को भी सुबह से छाए बादल शाम तक बने रहे। वहीं शाम को चली सर्द हवाओं ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी। ठंड के चलते शहर में जगह-जगह लोग अलाव तापते हुए नजर आए। जिला मुख्यालय पर दिनभर बादल छाए रहने सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। अलसवेरे मौसम में कोहरे का असर रहा। शाम को भी गलन व शीतलहर का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
शाम को शहर की सड़कों पर रह सन्नाटा
सर्दी बढऩे के साथ ही अब शाम को शहर की सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगा है। शाम को दुकानदार भी जल्द ही दुकान बंद कर घर लौट रहे है। वहीं सुबह भी लोग देर से दुकाने खोल रहे है।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज