scriptVIDEO : माता के दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमडता दिखाई दिया घना कोहरा और तेज सर्दी के बिच | choth maataa melaa | Patrika News

VIDEO : माता के दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमडता दिखाई दिया घना कोहरा और तेज सर्दी के बिच

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 24, 2019 07:27:15 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

माता के दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमडता दिखाई दिया घना कोहरा और तेज सर्दी के बिच

sawaimadhopur

mata ji

चौथ का बरवाडा कस्बे मे स्थित चौथ माता के सात दिवसीय वार्षीक मेंले का शुभारम्भ होने के साथ ही माता के दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमडता दिखाई दिया घना कोहरा और तेज सर्दी के बिच भी मॉ के दरबार में भक्तों का तॉता लगा रहा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर मनोकामना की मेंले में लाखों श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुऐ मेंला प्रबन्धन समिति व पुलिस प्रषासन ने सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये है। मेंलें में समाज कंटको पर विशेष निगरानी के लिये बडी संख्या में पुलिस कर्मी भी तैनात किये गये है
चौथ का बरवाडा कस्बे में स्थित चौथ माता के दरबार में हर साल माघ मास की संकट चतुर्थी पर चौथ माता का सात दिवसीय वार्षीक मेंला लगता है। जहॉ लाखों की तादात में श्रद्धालु माता के दर्शनों को आते है। संकट चतुर्थी पर महिला श्राद्धालु उपवास रखकर चॉद को अर्ध्य देती है। मेंलें के दौरान माता के दरवार को फुल बंगला झॉकी से सजाया गया है। श्रद्धालुओं में माता का ढाई किलो वजनी र्स्वण मुकुट व नौ लक्खा हार विशेष आक्रशण का केन्द्र रहता है। सुबह पॉच बजे मंगला आरती के बाद छप्पन भोग की झॉकी सजाई गई मंदिर परिसर में जगमग सजावट की गई है। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिये मंदिर परिसर में सीसी केमरे लगाये गये है साथ ही मंदिर में महिला व पुरुसों के प्रवेष व निकास द्वार अलग अलग बनाये गये है मेंले में सुरक्षा की दृस्टिी से मजिस्ट्रेट सहित आरएसी कम्पनीयॉ और बढी संख्या में पुलिस जवान तैनात किये गये है मेंले ंमें बिमार यात्रियों के उपचार के लिये चिकित्सकों की टिम भी तैनात की गई है एंेम्बुलेन्स 108 के अलावा 24 घटें आपातकालीन सेवाओं का भी इन्तजाम किया गया है
चौथ माता के मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है और इस बार भी बडी संख्या में माता के भक्ता का सैलाब उमडा तेज सर्दी के बावजुद श्रद्धालुओं में माता के दषर्न के प्रति गहरी आस्था रही श्रद्धालुओं को भोजन के लिये विभिन्न जगहों पर भण्डारे भी लगाऐ गये है चौथ माता मेंलें में आने वाले लाखों भक्तों का सैलाब देखते ही बनता है वीओ-2-घनें कोहरे और हाड कंपानें वाली ठंड में भी माता के दरबार में भक्तों को तॉता लगा रहा सर्दी की परवाह किये बीना ही श्रद्धालुओं का माता के दरबार में आना लगातार जारी है
चौथ माता मेंले में सभी इंतजाम चाकचौबंद करनें का दावा करनें वाले जिला प्रषासन के दावों की पोल पहले दिन ही खुलकर सामनें आई मेंलें में आनें वाले यात्रीयों को प्रयाप्त यातायात के साधन उपलब्ध नही हो पाये जिसके कारण यात्रीयों को परेषानी उठानी पड रही है मेलें में आने वाले श्रद्धालुओं की माता के प्रती असिम आस्था रहती है जिसके कारण देश के कोन कोने से श्रद्धालुओं का माता के दरबार में आना जारी है मेंला परिसर में मनोंरंजन के लिये भी कई संसाधन लगायग गयें हैै। बाईट – चौथ माता पुजारी शंकर लाल सैनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो