scriptvideo पेयजल समस्या से जूझ रहे शहरवासी | City dwellers suffering from drinking water problem | Patrika News

video पेयजल समस्या से जूझ रहे शहरवासी

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 22, 2019 03:20:24 pm

Submitted by:

Subhash

पेयजल समस्या से जूझ रहे शहरवासी

patrika

शहर स्थित कुमावत मोहल्ले में मोटर खराब होने से सूखी पड़ी पेयजल टंकी।

सवाईमाधोपुर. जलदाय विभाग व नगरपरिषद की अनदेखी से शहरवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। शहर वार्ड नं.22 डूंगरपाड़ा व कुमावत मोहल्ले में पिछले दो महीने से बोरिंग खराब पड़ी है। पार्षद गोवर्धन सोनी ने बताया कि बोरिंग ठीक कराने के लिए जलदाय विभाग व नगरपरिषद को कई बार अवगत कराया, लेकिन समस्या दूर नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि यहां नई मोटर की एक वर्ष तक की गारंटी होती है, लेकिन पानी की मोटर दो माह से खराब पड़ी है। उन्होंने नगरपरिषद से दोनों खराब मोटरों को शीघ्र ठीक कराने की मांग की। इसी प्रकार वार्ड नं45 व एक सीमेंट फैक्ट्री कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति कराने की मांग को लेकर लोगों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। लड्डूलाल चावला, ऊषादेवी, रामजीलाल, कमलेश जैन आदि ने बताया कि कई दिनों से कॉलोनी में पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। इससे परेशानी हो रही है। सभी लोगों ने शीघ्र पेयजल समस्या दूर करने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो