scriptऔद्योगिक निवेश के लिए तैयार बाघों की नगरी, आज होंगे एमओयू साइन | City of tigers ready for industrial investment, today MoU will be sign | Patrika News

औद्योगिक निवेश के लिए तैयार बाघों की नगरी, आज होंगे एमओयू साइन

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 05, 2022 11:11:05 am

Submitted by:

rakesh verma

औद्योगिक निवेश के लिए तैयार बाघों की नगरी, आज होंगे एमओयू साइन
इन्वेस्टमेंट समिट आजसवाईमाधोपुर. जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको के तत्वावधान में बुधवार को इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा।

औद्योगिक निवेश के लिए तैयार बाघों की नगरी, आज होंगे एमओयू साइन

औद्योगिक निवेश के लिए तैयार बाघों की नगरी, आज होंगे एमओयू साइन

औद्योगिक निवेश के लिए तैयार बाघों की नगरी, आज होंगे एमओयू साइन

इन्वेस्टमेंट समिट आज
सवाईमाधोपुर. जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको के तत्वावधान में बुधवार को इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा। समिट की तैयारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्यक केन्द्र एवं रीको अधिकारी जुटे हैं।
जिला उद्योग एवं वाणिज्यक केन्द्र महाप्रबंधक सुग्रीव मीणा एवं रीको के वरिष्ठ महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम पांच जनवरी सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसका शुभारम्भ सुबह 11 बजे से राजीव गांधी रीजनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री ऑफ साइंस रामसिंहपुरा में होगा। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव होंगे। कार्यक्रम में खंडार विधायक अशोक बैरवा, गंगापुर सिटी विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीना, सवाईमाधोपुर विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार दानिश अबरार, बामनवास विधायक इन्द्रा मीना, जिला प्रमुख सुदामा मीना, जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, सम्भागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन उपस्थित रहेंगे।
100 उद्यमी लेंगे भाग
समिट में करीब 100 उद्यमी भाग लेंगे। उन्होंने जिले में करीब 260 करोड़ का निवेश के लिए मंजूरी दी है। समिट के दौरान 17 एमओयू साइन किए जाएंगे। जबकि 5 एलओई साइन होंगे। एमओयू में उद्यमी रीको के पास मौजूदा जमीन पर विभिन्न तरह के उद्योग लगाएंगे। जबकि एलओई के तहत उद्यमियों को रीको की जमीनों का मौका दिखाया जाएगा। ताकि उद्यमी वहां पर उद्योग लगाने के लिए तैयार हो सके।
प्रोसेसिंग यूनिट में भी होगा निवेश
अधिकारियों ने बताया कि जिले में सबसे ज्यादा पर्यटन इकाइयां लगाने की संभावनाएं अधिक है। क्योंकि रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की वजह से ये ही ऐसी इकाइयां ही लगाई जा सकती है। इसके बाद अमरूद एवं आंवला आधारित प्रोसेसिंग यूनिट तथा स्टोन क्रेशर, फूड, चिकित्सा, एजुकेशन के क्षेत्र में उद्यमी निवेश को आगे आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो