scriptपॉलीथिन मुक्त भारत व स्वच्छता का दिया संदेश | Clenneness message has been given | Patrika News

पॉलीथिन मुक्त भारत व स्वच्छता का दिया संदेश

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 22, 2020 11:13:43 pm

Submitted by:

Arun verma

कॉलेज के मुख्य गेट से रैली रवाना

पॉलीथिन मुक्त भारत व स्वच्छता का दिया संदेश

गंगापुरसिटी. छात्राओं ने दिया पॉलीथिन मुक्त भारत एवं स्वच्छता का संदेश।

गंगापुरसिटी. अग्रवाल शिक्षण संस्थान की सभी शिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर पॉलीथिन मुक्त भारत एवं स्वच्छता का संदेश दिया। रैली में करीब 1 हजार छात्राओं ने भाग लिया। अतिथि हेमन्त सीए ने कॉलेज के मुख्य गेट से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मार्ग में विभिन्न राजनीतिक, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। रैली कैलाश टॉकीज, चौपड़ बाजार, देवी स्टोर चौराहा, पुरानी अनाज मंडी पहुंची। इस दौरान छात्राओं ने ‘क्लीन सिटी ग्रीन सिटी, यही है मेरी ड्रीम सिटी’, ‘कपड़े व जूट बैग को अपनाना है, पॉलीथिन को हटाना है’, ‘पॉलीथिन हटाओ, जीवन बचाओ’, ‘पर्यावरण को बचाना है, पॉलीथिन को जड़ से मिटाना है’.
‘कदम-कदम से प्लास्टिक का हटाए जा, धरती को स्वच्छ बनाए जा’ एवं ‘हम सब का एक ही नारा, प्रदूषण मुक्त हो शहर हमारा’ जैसे स्लोगन व नारों के माध्यम से शहरवासियों को पॉलीथिन के उपयोग को नकारने एवं इसकेे दुष्परिणामों से अवगत कराया।
देवी स्टोर चौराहे पर विधायक रामकेश मीना की ओर से रैली का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, गोवर्धन लाल गर्ग, महामंत्री पंकज गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता, एडवोकेट गंगाप्रसाद, भगवान सहाय गुप्ता, महेश गुप्ता, अशोक गोयल.
दिनेश सिंघल, चन्द्रभान, दुर्लभ गोयल, शिवचरण अग्रवाल, गोविन्द गुप्ता, अनिता पंसारी, महेन्द्र गर्ग, मदनमोहन गुप्ता, प्राचार्य बीएस गुर्जर, डॉ. वेदपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा मौजूद रहे। (ब.उ.)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो