scriptCollective responsibility to follow road safety rules | सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सामूहिक जिम्मेदारी | Patrika News

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सामूहिक जिम्मेदारी

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 17, 2023 07:26:35 pm

Submitted by:

Subhash Mishra

-32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सामूहिक जिम्मेदारी
सवाईमाधोपुर. जिला परिषद् सभागार में आयोजित समारोह में विजेता प्रतिभागी को सम्मानित करते अतिथि।
सवाईमाधोपुर. 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिला स्तरीय समापन समारोह मंगलवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई की उपस्थिति में जिला परिषद् सभागार में हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर युवाओं की मौत यातायात नियमों का पालन नहीं करने व तेज गति से वाहन चलाने से होती है। सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता न सिर्फ युवाओं में बल्कि आमजन में प्रचारित-प्रसारित हो, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जान व माल की हानि से बचा जा सकें। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना न सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है। जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता लाकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर 11 से 17 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.