scriptमंत्री की जनसुनवाई में आयुक्त-परिवादी भिड़े, नारे लगे, हुआ हंगामा | Commissioner-complainant clashes, slogans, commotion in minister's pub | Patrika News

मंत्री की जनसुनवाई में आयुक्त-परिवादी भिड़े, नारे लगे, हुआ हंगामा

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 15, 2021 09:17:27 pm

Submitted by:

rakesh verma

मंत्री की जनसुनवाई में आयुक्त-परिवादी भिड़े, नारे लगे, हुआ हंगामा पुलिस संभाली स्थिति, मौके पर जमा भीड़ को हटायामंत्री ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, फिर हुआ मामला शांत सवाईमाधोपुर. जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा की शुक्रवार को सर्किट हाउस परिसर में आयोजित जनसुनवाई में हंगामा हो गया। मंत्री के सामने ही नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव एवं जनसुनवाई में आए परिवादियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। गनीमत रही कि लोगों ने बीच-बचाव किया।

मंत्री की जनसुनवाई में आयुक्त-परिवादी भिड़े, नारे लगे, हुआ हंगामा

मंत्री की जनसुनवाई में आयुक्त-परिवादी भिड़े, नारे लगे, हुआ हंगामा

मंत्री की जनसुनवाई में आयुक्त-परिवादी भिड़े, नारे लगे, हुआ हंगामा
पुलिस संभाली स्थिति, मौके पर जमा भीड़ को हटाया
मंत्री ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, फिर हुआ मामला शांत
सवाईमाधोपुर. जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा की शुक्रवार को सर्किट हाउस परिसर में आयोजित जनसुनवाई में हंगामा हो गया। मंत्री के सामने ही नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव एवं जनसुनवाई में आए परिवादियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। गनीमत रही कि लोगों ने बीच-बचाव किया। नहीं तो हाथापाई तक बात पहुंच जाती। परिवादियों ने आयुक्त के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। हालांकि अन्य लोग बीच में स्थिति को संभालते हुए आगे और आयुक्त को दूसरी ओर ले गए। वहीं उनको शांत कराया। इसके बाद लोगों का हंगामा काफी देर चला। पुलिस ने मौके पर जमा भीड़ को हटाया। वहीं परिवादी को मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। उधर, जनसुनवाई के बाद मंत्री ने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है, उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो