scriptvideo सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर होगी प्रतियोगिताएं | Competitions on the Road Safety Survival | Patrika News
सवाई माधोपुर

video सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर होगी प्रतियोगिताएं

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर होगी प्रतियोगिताएं

सवाई माधोपुरFeb 02, 2019 / 02:15 pm

Subhash

patrika

सवाईमाधोपुर में बजरिया में अम्बेडकर सर्किल।

सवाईमाधोपुर. 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” की थीम पर होगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अंतर्गत लोगों को सड़क संबंधित जानकारी दी जाएगी। वहीं वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियां बताई जाएगी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल एवं प्रभावी क्रियान्व्यन के लिए जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन स्वैच्छिक सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों के अलावा स्टेक होल्डर विभागों के प्रतिनिधि, एनजीओ, क्लब, वाहन डीलर, यातायात सलाहकार, वाहन ऑपरेटर, वाहन चालक, मोटर ड्राईविंग स्कूल सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके लिए परिवहन निरीक्षक/उप निरीक्षक व परिवहन विभाग के कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं सड़क सुरक्षा काय्र्रकमों में सराहनीय कार्य एवं सहयोग करने वालों को 10 फरवरी को सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो