फसल उजाडऩे व झौंपड़ी तोडऩे की शिकायत
फसल उजाडऩे व झौंपड़ी तोडऩे की शिकायत
सवाईमाधोपुर. फलौदी के विजयनगर गांव के लोगो ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर कुछ प्रभावशाली लोगों की ओर से पटवारी-गिरदावर व पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की फसल उजाडऩे व झौपडिय़ां तोडऩे की शिकायत की है। इसको लेकर दर्जनों महिला-पुरूषो ने जिला कलक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में ग्रामीण भैरूलाल, अमरचंद, राम सहाय, रामस्वरूप आदि ने बताया कि गांव में गत 22 जुलाई को अतिक्रमियों ने पुलिस बल के साथ एक जेसीबी मशीन मंगवाकर गिरदावर-पटवारी के नेतृत्व में खेत पर उड़द व तिल की फसल को नष्ट कर दिया। इस दौरान नक्शा ट्रेस में वर्षों पुराने दर्शाए गई पगडंडी को रास्ता बताकर बीच खेत से ही बगैर किसी कारण रास्ता निकाल दिया। इससे वर्षों पुराने नीम व देशी बबूल के पेड़ तोड़ दिए। मिलीभगत में राजस्व विभाग के गिरदावर व पटवारी पर भी आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से षड्यंत्र में सहयोगी गिरदावर व पटवारी को निलंबित करने व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज