सवाई माधोपुर

कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल – मीणा

गंगापुरसिटी . राज्य की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। प्रदेश में दलित एवं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। चोरी, लूटपाट एवं अवैध बजरी खनन पर अंकुश नहीं लगा तो आमजन के साथ आंदोलन जाएगा। यह बात राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कही। मीणा शुक्रवार को भाजपा के प्रदर्शन में भाग लेने करौली जाते समय कुछ देर गुलाब वाटिका गंगाजी की कोठी पर रुके और भाजपा कार्यकर्ता एवं युवाओं से मुलाकात की।

सवाई माधोपुरAug 23, 2019 / 09:38 pm

Rajeev

कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल – मीणा

गंगापुरसिटी . राज्य की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। प्रदेश में दलित एवं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। चोरी, लूटपाट एवं अवैध बजरी खनन पर अंकुश नहीं लगा तो आमजन के साथ आंदोलन जाएगा। यह बात राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कही। मीणा शुक्रवार को भाजपा के प्रदर्शन में भाग लेने करौली जाते समय कुछ देर गुलाब वाटिका गंगाजी की कोठी पर रुके और भाजपा कार्यकर्ता एवं युवाओं से मुलाकात की।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 8 माह में करीब 36 हत्या एवं 250 दुष्कर्म सहित एससी-एसटी के मामले दर्ज हुए हैं, जो गंभीर विषय है। अलवर के झिवाना में हरीश जाटव की निर्मम हत्या के बाद सरकार की संवेदनहीनता के कारण उसके पिता ने भी आत्महत्या कर ली, जो प्रदेश को शर्मशार करनी वाली घटना है।
उन्होंने कहा कि पीएम की इच्छाशक्ति से जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 एवं 35ए से मुक्ति मिल सकी। यह राष्ट्र हित में सराहनीय कदम है। डॉ. मीणा का जयपुर बाईपास पर भाजयुमो सोशल मीडिया के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा के नेतृत्व में स्वागत किया। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर सतीश मीणा, राकेश फुलवाड़ा, विकास मीणा, महेंद्र जोगी, करतार सिंह, सियाराम, लोकेन्द्र, महेश, रवि, नमो नानवास, रवि बैरवा एवं महेश माली आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.