scriptजलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता, पानी के बिल जमा कराने के बाद भी आ रहा बकाया | Consumers suffering from negligence of water department | Patrika News

जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता, पानी के बिल जमा कराने के बाद भी आ रहा बकाया

locationसवाई माधोपुरPublished: Mar 27, 2018 12:12:37 pm

Submitted by:

जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा

sawaimadhopur

चौथ का बरवाड़ा. जलदाय कार्यालय पर सोमवार सुबह सवा दस बजे लगा ताला व चौथ का बरवाड़ा बिल दिखाता उपभोक्ता।

चौथकाबरवाड़ा. उपखण्ड मुख्यालय पर जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। विभाग द्वारा जारी पानी के बिलों को उपभोक्ता ई मित्र पर जमा कराकर रसीद प्राप्त कर रहे हैं। इधर, जमा हुई बिल की राशि अगले बिल में जुड़ कर आ रही है। ऐसे में उपभोक्ता बिल का संशोधन कराने को लेकर विभाग के चक्कर लगाने पर मजबूर हो रहे हैं।

नहीं हो रहा बिलों में संशोधन : उपभोक्ता जलदाय विभाग कार्यालय बिल तथा रसीद लेकर पहुच रहे हैं, लेकिन बाबू नहीं मिलने से उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बिलों पर पेलन्टी और लग रही है, जिससे उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ता ओम प्रकाश वर्मा व शेख इरफान सहित कई उपभोक्ताओं को विभाग की इस गलती से बार बार परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है की विभाग से यह गलती पहली बार हुई हो, पूर्व में भी ऐसी गलती की जा चुकी है।

नदारद रहते कर्मचारी
उपभोक्ताओं के बिलों में हुई गलती का संशोधन करना मुश्किल भरा है। जलदाय कार्यालय में संबंधित बाबू अक्सर अनुपस्थित रहता है। वहीं अन्य कर्मचारी इस मामले में उपभोक्ताओं की मदद नहीं करते हैं।
विभाग के खाते में नहीं चढ़े
विभाग द्वारा पूर्व में नल के बिल ऑफलाइन जमा होते थे। वर्तमान में बिल ऑनलाइन जमा हो रहे हैं। पूर्व में ईमित्र से उपभोक्ताओं द्वारा जमा कराए गए बिल विभाग के खाते में नही चढऩे से बिल बकाया बोल रहे हैं। वहीं बकाया राशि अगले बिल में जुड़ कर आ रही है। कर्मचारी द्वारा ईमित्र से जमा हुए बिल तथा रसीद देखकर संशोधन किया जा रहा है।
हरिकेश मीना, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग, चौथ का बरवाड़ा
13 ग्राम सेवकों का होगा चयन
सवाईमाधोपुर. ग्राम पंचायत शिक्षा सहायक भर्ती का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेशकुमार शर्मा ने बताया कि 28 अप्रेल को एसडीएमसी प्रधानाचार्य संबंधित ग्राम पंचायत सूचनार्थ विज्ञप्ति जारी करेंगे। 3 अप्रेल से चार दिनों तक फॉर्म लेकर उसका चयन संबंधित ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को जमा करा सकेंगे। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी संबंधित खबरों को जिला परिषद कार्यालय में जमा कराएंगे। जीनापुर, अल्लाहपुर, गंभीरा, बामनबड़ौदा, खानपुर बड़ौदा सहित 13 पंचायतों में 13 ग्राम सेवकों का चयन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो