script

शांति-सद्भाव बनाए रखने में करें सहयोग

locationसवाई माधोपुरPublished: Dec 05, 2019 09:18:51 pm

गंगापुरसिटी . अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय व छह दिसम्बर के मद्देनजर गुरुवार को कोतवाली थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सद्भाव बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।

शांति-सद्भाव बनाए रखने में करें सहयोग

शांति-सद्भाव बनाए रखने में करें सहयोग

गंगापुरसिटी . अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय व छह दिसम्बर के मद्देनजर गुरुवार को कोतवाली थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सद्भाव बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रकरण का निस्तारण कर दिया है। सभी लोग बुद्धिजीवी हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग भावना भडक़ाने के लिए मैसेज भेजते हैं। इस प्रकार का कोई मैसेज आता है तो अधिकारियों को अवगत कराएं। भडक़ाऊ मैसेजे से शांति व्यवस्था बिगाडऩे पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवभगवान गोदारा ने कहा कि जिस प्रकार से आपसी सौहार्द है वह बना रहे। आपका व्यापार और उठना-बैठना एक साथ है, ऐसे में सभी भाईचारे के साथ रहें। इस दौरान मौलाना मुबीन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर सहमति जताई। महेन्द्र लोढी ने कहा कि कोर्ट का निर्णय न किसी की जीत है और ना किसी की हार। सरफुद्दीन खान ने कहा कि शहर की गंगा-जमुना की तहजीब है, जो हमेशा बनी रही है। सभी मिलजुल कर रहते आए हैं। रामसिंह खटाना ने कहा कि शहर में सभी शांति के साथ रहते आए हैं।
संतोष दुबे ने कहा कि गंगापुरसिटी शांत नगर है। उन्होंने उदेई मोड़ क्षेत्र में अव्यवस्थित यातायात सहित चोरी व लूट की घटनाओं को लेकर चिंता भी जताई। इस पर एएसपी गोदारा ने कार्रवाई का भरोसा दिया। अंजू जाटव, एडवोकेट अनिल दुबे व वेदप्रकाश मंगल ने भी सुझाव दिए। पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी विजेन्द्र मीना, कोतवाली थाना प्रभारी हरजीलाल यादव, अब्दुल बहाव, इरफान खान, हरीश बाबू शर्मा, भगवान सिंधी, जावेद, ओमप्रकाश शर्मा, सलीम खान, युधिष्ठरराज सिंह, सुरेश सैगर, राकेश गुर्जर, मुजाहिद खान एवं आनंद प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो