scriptकोविड वैक्सीन: सीएमएचओ को लगाया पहला टीका | Covid Vaccine: First vaccine given to CMHO | Patrika News

कोविड वैक्सीन: सीएमएचओ को लगाया पहला टीका

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 16, 2021 08:43:05 pm

Submitted by:

rakesh verma

कोविड वैक्सीन: सीएमएचओ को लगाया पहला टीका
-तीन स्थानों पर वैक्सीनेशन शुरू- टीका लगाकर व माला पहनाकर किया अभिनंदन

कोविड वैक्सीन: सीएमएचओ को लगाया पहला टीका

कोविड वैक्सीन: सीएमएचओ को लगाया पहला टीका

कोविड वैक्सीन: सीएमएचओ को लगाया पहला टीका

-तीन स्थानों पर वैक्सीनेशन शुरू
– टीका लगाकर व माला पहनाकर किया अभिनंदन

सवाईमाधोपुर. कोरोना से जंग जीतने के लिए शनिवार से टीकाकरण की शुरुआत हुई। प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। जिला मुख्यालय पर सीएमएचओ ने कोरोना का टीका लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिले में तीन चरणों में कुल २ लाख ६७ हजार ३११ व्यक्तियों के टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में 7 हजार 311 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। जिले में गंगापुरसिटी, सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया में टीकाकरण का आगाज हुआ। इससे पहले सामान्य चिकित्सालय में प्रधानमंत्री का टीकाकरण के आगाज को लेकर उद््बोधन सुना गया। इसके बाद ट्रायल हुआ और फिर टीकाकरण का विधिवत रूप से शुरुआत हुई।
११.४० मिनट पर लगाया पहला टीकासुबह 11 बजकर बीस मिनट पर जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ। सामान्य चिकित्सालय में पीएमओ कक्ष के प्रथम तल पर स्थित टीकाकरण कक्ष में सुबह ११ बजकर ४० मिनट पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तेजराम मीणा को पहला टीका लगाया गया। इसके बाद दोपहर १२ बजे पीएमओ डॉ. बीएल मीणा, इसके बाद आरसीएचओ कमलेश मीणा, डॉ.सियाराम मीणा, सुधीन्द्र शर्मा, आशीष गौतम को टीका लगाया गया। इसी प्रकार गंगापुर में पहला टीका पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता को तथा बजरिया पीएचसी में विनोद कुमार को लगाया गया।
२८ दिन बाद लगेगी दूसरी डोजटीकाकरण केन्द्र पर लाभार्थियों का पहचान सत्यापन, तापमान मापन, ओटीपी से पंजीयन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वैक्सीनेशन रूम में वैक्सीन लगाने, बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी गई। इसके बाद तीस मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा गया। यहां एईएफआई टीम भी उपस्थित थी। जिला कलक्टर ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 8 हजार 990 डोज आ गई है। जिन्हे टीका लगाया गया है, उनको दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो