सवाई माधोपुर

करोड़ों की लागत से बनी सड़क में पड़ी दरारें

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरOct 21, 2018 / 12:00 pm

Subhash Mishra

सवाईमाधोपुर के बीच धमूण के पास सड़क पर पड़ी दरारें।

चौथ का बरवाड़ा. सवाईमाधोपुर वाया चौथ का बरवाड़ा व शिवाड़ के बीच हाल में करोड़ों की राशि खर्च कर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया। यह सड़क एक बारिश भी नहीं झेल सकी। बारिश से सड़क में दरारें पड़ गई व कई जगहों से मार्ग बैठ गया। इस स्थिति को तीन माह बीत जाने के बाद भी विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है।
खाने लगे हिचकोले
मार्ग पर भी वाहन चालकों को हिचकोले खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि धमूण नाले पर अभी दरारें है व देवपुरा गांव के समीप सहित अन्य जगहों से मार्ग बैठ गया है।
गुणवता पर उठाए सवाल
एक साल भी पूरा नहीं होने से पहले ही सड़क की स्थिति बिगडऩे पर लोगों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने बताया कि धमूण पुलिया के बीच चौड़ी दरारें दिखाई दे रही है। साथ ही पुलिया के दोनों ओर अब तक सुरक्षा दीवार भी पूरी ऊंचाई की नहीं बनाई गई है।
-निर्माण एजेंसी को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। ऐसे में जल्द पूरे मार्ग की जांच की जाएगी। जहां से मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। उसका निर्माण एजेंसी द्वारा किया जाएगा।
मुरारीलाल मीना, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.