scriptसांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन | Cultural presentations | Patrika News

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 16, 2020 02:34:53 pm

Submitted by:

Subhash

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Cultural presentations

बाटोदा. यहां स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव ‘उड़ान-2020Ó धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक इंदिरा मीणा व अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीणा ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि बामनवास पंचायत समिति के विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीरू भारद्वाज, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगा सहाय मीणा, एडीपीसी नाथूलाल खटीक मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में लक्ष्य बनाकर आगे बढऩे की जरूरत है। प्रधानाचार्य जत्तीराम मीणा ने शिक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर शिक्षण, खेल आदि गतिविधियों में श्रेष्ठ रहने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र सौंप सम्मानित किया। गांव के भामाशाहों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम मीणा झाडोली, अलीमुद्दीन खान, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रूकमकेश मीणा, राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश मीणा, बाटोदा ग्राम पंचायत की प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पुष्पा मीणा, विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान गजेन्द्र सिंह सोलंकी आदि उपस्थित रहे। इससे पहले फुलवाड़ा विद्यालय में हुए वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि विधायक इंदिरा मीणा के शामिल होने पर पीईईओ मुकेशी लोदवाल, राकेश फुलवाड़ा, एसएमसी सदस्यों व ग्रामवासियों ने 11 किलो फूलों की माला से स्वागत किया।

कुण्डेरा. राउमावि बाडौलास में शनिवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार एवं सम्मान समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि जयपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा थे। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश मीणा ने की। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

भगवतगढ़. राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी मानपुर में शनिवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि भगवतगढ़ सरपंच केदारमल गुर्जर थे। अध्यक्षता पंचायत प्रसार अधिकारी बृजलाल मीना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आदलवाड़ा कलां सरपंच विमल मीना, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बृजलाल मीना, विनोद जैन थे। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

ट्रेंडिंग वीडियो