सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन, मेधावी विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
सवाई माधोपुरPublished: Feb 04, 2023 07:00:14 pm
-अतिथियों का किया अभिनंदन


सवाईमाधोपुर.महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में वार्षिकोत्सव में प्रस्तुतियां देती बालिकाएं।
सवाईमाधोपुर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम मनाया। विद्यालय की संस्था प्रधान ओम प्रभा आर्य व वरिष्ठ व्याख्याता गोवर्धन कुमावत ने बताया की मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति विमल महावर थे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश युवा बोर्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल वर्धमान, संयुक्त निदेशक माध्यमिक भरतपुर संभाग रामखिलाड़ी बैरवा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय नाथूलाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एजाज अली व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद शर्मा थे। अतिथियों ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विद्यालय की संस्था प्रधान ओम प्रभा आर्य तथा स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सीनियर सैकेण्डरी बोर्ड परीक्षा, सैकेण्डरी बोर्ड परीक्षा एवं आठवीं बोर्ड एवं पांचवीं बोर्ड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों, खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विद्यार्थियों, श्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक व जम्बूरी स्काउट्स सहित गत सत्र में बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम अर्जित करने वाले अध्यापकों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। व्याख्याता रामअवतार मीणा व विजेंद्र पाल सिंह वरिष्ठ अध्यापक ने भी गत वर्ष के मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दिया। कार्यक्रम में नगर परिषद क्षेत्र के पार्षद सलीम, संजय गौतम, अंचल शर्मा,जीतू कुमावत,एसडीएमसी सदस्य गफूर अहमद, डाइट व्याख्याता राजेश गर्ग मौजूद थे। संचालन संतोष शर्मा, बलराज उपमन्यु व सुमेर सिंह राजावत ने किया।