निरीक्षण में दैनन्दिनी डायरी मिली अधूरी
निरीक्षण में दैनन्दिनी डायरी मिली अधूरी

सवाईमाधोपुर.जिले की सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण कर रहे है। इसी कड़ी में दूसरे दिन बुधवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम बैरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुई पहुंचे। यहां निरीक्षण दौरान विद्यालय की भौतिक एंव शैक्षिक स्थिति की जानकारी ली। विद्यालय में शिक्षकों की ओर से स्माइल कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बच्चों को ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से ठीक ढंग से नहीं पहुचाया जा रहा है। पोर्टफोलियो फाइल व अध्यापक दैनन्दिनी डायरी अधूरी पाई गई। केश बुक संधारण में अनियमितता पाई गई। इस पर निरीक्षणकर्ता ने नाराजगी जताई और प्रधानाचार्य को वित्तिय नियमों के तहत केश बुक संधारित करने एंव स्माईल 2.0 के अन्तर्गत भेजी जा रही ऑनलाईन सामग्री पहुंचाने व गृह कार्य देकर बालकों के पोर्टफोलियो संधारित करने के निर्देश दिए। वहीं अध्यापक दैनन्दिनी डायरी कक्षाध्यापकों से सही एवं व्यवस्थित ढंग से भरवाने के निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज