scriptहर क्षेत्र में आगे बढ़े बेटियां-कलक्टर | Daughters-collector progressed in every field | Patrika News

हर क्षेत्र में आगे बढ़े बेटियां-कलक्टर

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 11, 2021 08:16:49 pm

Submitted by:

Subhash

हर क्षेत्र में आगे बढ़े बेटियां-कलक्टर

हर क्षेत्र में आगे बढ़े बेटियां-कलक्टर

सवाईमाधोपुर. राबाउमावि मानटाउन में मॉडल प्रदर्शनी का अवकलोकन करते जिला कलक्टर।

सवाईमाधोपुर. अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उमावि मानटाउन में मेरी बेटी मेरा सम्मान विषय पर कार्यक्रम हुआ। इसमें जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन, जिला प्रमुख सुदामा मीना, नगरपरिषद सभापति विमलचन्द महावर ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्र्शन करने वाली 100 बेटियों को सम्मानित किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को नया आयाम देते हुए अभिनव नवावार ”हमारी लाडोÓÓशुरू किया है। बेटियां बेटों से किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं। बेटियों को प्रोत्साहन एवं अवसर मिले तो वे हर स्तर पर सफलता प्राप्त करती है। उन्होंने कहा कि पढाई के अतिरिक्त भी कई क्षेत्र हैं, जहां बेटियॉं कॅरियर बना सकती है। हमारा मिशन जिले को शिक्षा रैंकिंग में राज्य में नम्बर वन पर लाना है। कार्यक्रम में खेलकूद, पढ़ाई, सांस्कृतिक गतिविधियो आदि में उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली 100 बेटियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीईओ मिथलेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथू लाल खटीक, एपीसी श्री चन्द्रशेखर शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद साबिर, अलीमुद्दीन खान, किरोडी लाल मीना एवं कृष्णानन्द गुप्ता आदि मौजूद थे। मंच संचालन रामजी लाल जाट एसीबीईओ चौथ का बरवाडा एवं गीता जैलिया ने किया।
किशोरी मेले प्रदर्शनी में बेटियों ने दिखाई प्रतिभा
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में जिला स्तरीय किशोरी मेले में चयनित स्कूली बालिकाओं ने विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, कोरोना संक्रमण रोकथाम, चुनाव आयोग और मतदान, भूगोल, गणित सम्बंधी मॉडल प्रदर्षन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला कलक्टर, जिला प्रमुख सुदामा मीना, नगरपरिषद सभापति विमलचन्द महावार ने मेले में लगे सभी 36 स्टाल का निरीक्षण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो