scriptबनास नदी में डूबे युवक का शव करीब डेढ़ किलोमीटर आगे पानी के किनारे पर मिला शव | Dead body of a youth drowned in Banas river Dead body found water edge | Patrika News
सवाई माधोपुर

बनास नदी में डूबे युवक का शव करीब डेढ़ किलोमीटर आगे पानी के किनारे पर मिला शव

बनास नदी में डूबे युवक का शव करीब डेढ़ किलोमीटर आगे पानी के किनारे पर मिला शव

सवाई माधोपुरOct 12, 2019 / 06:23 pm

Vijay Kumar Joliya

बनास नदी में डूबे युवक का शव करीब डेढ़ किलोमीटर आगे पानी के किनारे पर मिला शव

Banas River crime news

मलारना डूंगर. थाना क्षेत्र में बनास नदी निवाड़ी तन में डूबे युवक का शव शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर नदी किनारे मिल गया। घटना स्थल से ट्यूब के सहारे पानी के बहाव के साथ युवक की तलाश में निकले स्थानीय गोताखोरों को सफलता मिली। शव मिलने के बाद पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। मलारना स्टेशन पुलिस चौकी प्रभारी सन्त सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे लोकेश ( 24 ) पुत्र बाबूलाल योगी दोस्तो के साथ ओलवाड़ा रपट के पास नहाने गया था।

इस दौरान नदी किनारे लोकेश पीरबाबा के सामने निवाड़ी तन में पहुंच गया। जहां नदी उतरने के दौरान गहरे पानी मे जाने से डूब गया। काफी देर तक भी लोकेश पानी से बाहर नही निकला तो साथियों ने अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। मलारना स्टेशन पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश किय्या, लेकिन कोई सुराग नही मिला। शुक्रवार शाम अंधेरा होने पर स्थानीय गोताखोरो को तलाशी अभियान रोकना पड़ा। शनिवार सुबह 7 बजे बजे मोके पर पहुंचे उपजिला कलक्टर मनोज वर्मा, तहसीलदार कृष्णमुरारी मीणा, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह एसडीआरएफ की टीम के साथ बनास नदी पहुंचे। जहां प्रशाशन ने एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरो की दो अलग अलग टीम गठित कर रेस्क्यू शुरू किया। स्थानीय गोताखोरों की एक टीम घटना स्थल से पानी के बहाव के साथ ट्यूब के सहारे आगे बढ़े। करीब डेढ़ किलोमीटर आगे चल कर पानी के किनारे पर शव मिला।

News: बनास नदी में नहाने गए युवक की तलाश में जुटा प्रशासन

यह शामिल रहे स्थानीय गोताखोरों में
अफजल पीलवा के नेतृत्व में छोटा खान, असलम खान, छुट्टन खान, जियाउद्दीन खान, मतलूब खान, हसमुद्दीन, अमजद खान ने अपनी टीम के साथ पानी मे डूबे युवक को तलाश किय्या। भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नटवर लाल शर्मा, ग्राम पंचायत चकबिलोली वार्ड पंच पूरणमल घाट का भी रेस्क्यू में विशेष योगदान रहा।

Hindi News / Sawai Madhopur / बनास नदी में डूबे युवक का शव करीब डेढ़ किलोमीटर आगे पानी के किनारे पर मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो