पिकनिक मनाने आए एक युवक की डूबने से मौत, एक अन्य सवाईमाधोपुर रैफर
पिकनिक मनाने आए एक युवक की डूबने से मौत, एक अन्य सवाईमाधोपुर रैफर

मलारना डूंगर. गंगापुरसिटी से दोस्तों के साथ मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के श्यामोली स्थित मोरेल नदी में पिकनिक मनाने आए एक युवक की पानी में डूबने से मौत ( Death due to drowning ) हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जबकि एक अन्य युवक भी नदी में डूबने से बेहोश हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से सवाईमाधोपुर रैफर किया गया। मृतक अरशद अहमद ( 27 ) पुत्र अहमद हुसैन निवासी गगंगापुर सिटी है। पुलिस व प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अरशद अपने 8-10 साथियों के साथ श्यामोली नदी में पिकनिक मनाने आया था।
इस दौरान अरशद अपने साथी कलीम के साथ नदी में नहाते हुए तेज बहाव में चला गया। जहां दोनों पानी में बह गए। दोनों युवकों को पानी में बहते देख साथियों ने शोर मचा कर आसपास के लोगों से मदद मांगी। इस दौरान पीलवा नदी निवासी छुट्टन ने पानी में छलांग लगा कर कलीम को बचाया, लेकिन अरशद गहरे पानी में चला गया। सूचना पर मलारना स्टेशन पुलिस चौकी प्रभारी रूप सिंह भी मौके पर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों की मदद से अरशद की तलाश शुरू की गई। करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद अरशद का शव झाडिय़ों में फंसा मिला। जिसे पुलिस पहले मलारना स्टेशन पीएचसी व बाद में मलारना डूंगर सीएचसी लेकर गई। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। sawai madhopur patrika hindi news
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज