मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग
मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग

सवाईमाधोपुर.महुआ के टीकरी जाफरानी के शम्भू पुजारी के साथ हुए अन्याय के बाद मौत से पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को सर्व समाज के दर्जनों लोगों ने जिला कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि दौसा जिले के महुआ तहसील के टीकरी जाफरानी के गंगा मंदिर के पुजारी मूक-बधिर व मंदबुद्धि शम्भू शर्मा के साथ कुछ लोगों ने तहसीलदार से फर्जी रजिस्ट्री करवाकर करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन षडय़ंत्र रचकर हड़प ली। इससे हताश पीडि़त की मौत हो गई। पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिये उनकी पार्थिव देह के साथ महुआ थाने पर धरने पर बैठे राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में जिला कलक्टर महोदय को दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा। इसमें विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, प्रान्तीय महिला प्रमुख व पूर्व सभापति डॉ. विमला शर्मा, विप्र फाउण्डेशन प्रांतिय उपाध्यक्ष किशन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लाल चन्द गौत्तम,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशा शर्मा, जिला महामंत्री सविता पाण्डे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दीनदयाल मथुरिया, राजेश गोयल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री रजत भारद्वाज,भाजपा बजरिया मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा, रितेश भारद्वाज, भाजयुमो मिडिया प्रभारी मुरली पण्डित आदि मौजूद थे। इससे पहले सभी लोग जुलुश में नारेबाजी के साथ दोपहर एक बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान जिला कलक्ट्रेट पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
फोटो कैप्शन
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज