scriptबाजार का समय सुबह आठ से रात आठ बजे तक रखने की मांग | Demand to keep the time of market from eight in the morning to eight i | Patrika News

बाजार का समय सुबह आठ से रात आठ बजे तक रखने की मांग

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 29, 2020 07:50:03 pm

Submitted by:

Subhash

बाजार का समय सुबह आठ से रात आठ बजे तक रखने की मांग

बाजार का समय सुबह आठ से रात आठ बजे तक रखने की मांग

सवाईमाधोपुर जिला कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने आए रेडीमेड गारमेंटस व्यापार संघ बजरिया के पदाधिकारी।,सवाईमाधोपुर जिला कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने आए रेडीमेड गारमेंटस व्यापार संघ बजरिया के पदाधिकारी।,सवाईमाधोपुर जिला कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने आए रेडीमेड गारमेंटस व्यापार संघ बजरिया के पदाधिकारी।

सवाईमाधोपुर. कोरेाना काल में आर्थिक तंगी से परेशान रेडीमेड गारमेंटस व्यापार संघ बजरिया व रेडीमेड एवं सलवार सूट गारमेंटस व्यापार एसोसिएशन शहर के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि कोविड19 में जिला प्रशासन की ओर से समयावधि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक रखी गई है लेकिन व्यापार आर्थिक तंगी से नहीं उभर पा रहे है। ऐसे में समयावधि को सुबह आठ से रात आठ बजे तक करने की मांग की। वहीं रविवार के स्थान पर सोमवार या मंगलवार में से एक दिन अवकाश रखने की मांग की। इस दौरान रेडीमेड एवं सलवार सूट गारमेंटस व्यापार एसोसिएशन शहर के महामंत्री महेश नामा तथा रेडीमेड गारमेंटस व्यापार संघ बजरिया अध्यक्ष हरीश कप्तान, राजेश मनोज,रामावतार, नितिन आदि मौजूद थे।
कृषि अध्यादेश कानून के खिलाफ दो को सौपेंगे ज्ञापन
सवाईमाधोपुर. राष्ट्रीय क्रांति पार्टी जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर लोधा के नेतृत्व में दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन महावीर पार्क से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट तक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कृषि अध्यादेश कानून के खिलाफ कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो